*सामुदायिक स्वास्थ्य एवं थाना , तहसीलों के कार्यालय मैं पहुच कर संजय द्विवेदी के द्वारा सामग्री का करवाया गया वितरण*
तहसील सेमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश

*सामुदायिक स्वास्थ्य एवं थाना , तहसीलों के कार्यालय मैं पहुच कर संजय द्विवेदी के द्वारा सामग्री का करवाया गया वितरण* प्रदान किया संक्रमण से बचाव हेतु उपकरण एवम सामग्री*
*सेनेटाइजर मशीन,सेनेटाइजर,माक्स,पी,पी,इ, किट,थर्मल स्कैनर,पल्स ऑक्सीमीटर शासकीय कार्यालयों में किया प्रदान*

सेमरिया,शासकीय कर्मचारी,अधिकारी विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर हम सभी के प्राणों की रक्षा हेतु दिन रात अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है ऐसे में इन सार्वजनिक कार्यालय में सिरमौर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय द्विवेदी पहुचकर संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान कर शासकीय कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया संजय द्विवेदी पी,पी,ई किट पहनकर सर्व प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया पहुचकर मेडिकल ऑफिसर डॉ नितिन शुक्ला से मिलकर स्वास्थ सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो की संक्रमण से बचाव हेतु अस्पताल को एक सेनेटाइजर मशीन,चार पल्स ऑक्सीमीटर,दो दर्जन पी,पी,ई किट,थर्मल स्कैनर,सेनेटाइज, माक्स ,सहित फेस माक्स प्रदान किया साथ ही मेडिकल ऑफिसर से यह अनुरोध किया कि आम जनता से जुड़ी एवम हमारे अधिकारियों से जुड़ी संक्रमण से बचाव हेतु जो भी सामग्री एवम उपकरण की जरूरत हो उसे आप अवश्य बताए हर संभव उक्त चीजो को उपलब्ध कराया जाएगा संजय द्विवेदी द्वारा संक्रमण से कोरेन्टीन लोगो की कुशल क्षेम जानी साथ ही लोगो से यह अपील की ,कि शासन के गाइड लाइन का पालन करे हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीतेंगे,किसी भी परेशानी होने पर सूचित करें शासन प्रशासन की मदत से किसी भी ब्यक्ति को कोई परेशानी नही होगी

,उसके बाद तहसील कार्यालय एवम थाना में पहुचकर उपरोक्त सभी सामग्री तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी एवम थाना प्रभारी डी, डी, पाण्डेय को प्रदान की गई
संजय द्विवेदी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर महोदय से चर्चा दौरान बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अतिशीघ्र आई,सी,सी,यू वार्ड बनाए जा रहे है जहा ऑक्सीजन आदि की ब्यवस्थाए होगी,ताकि लोगो को सी,एच, सी स्तर में उपरोक्त सुविधाए उपलब्ध हो जाने से लोगो को राहत मिलेगी श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले के कलेक्टर जिले की हर स्थिति में सतत निगरानी कर रहे है जिससे सभी स्थितियां सामान्य हो जाएगी उन्होंने जिले के कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की मुक्त कंठ से भूरि भूरि प्रसंसा की साथ ही सभी शासकीय कर्मचारियों एवम अधिकारियों को सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया
*तहसील सिमरिया से सुधीर द्विवेदी की रिपोर्ट*




