*सभी पात्र राशन कार्ड धारियों को निःशुल्क राशन योजना का लाभ दिलाएं – मुख्यमंत्री* जनता के लिए जाना है बेहद जरूरी है*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

सभी पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क राशन योजना का लाभ दिलाएं – मुख्यमंत्री
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन शुक्रवार दिनांक 02 जुलाई 2021 /
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निःशुल्क राशन वितरण योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, अब सभी पात्र व्यक्तियों को नवम्बर तक मुफ्त राशन मिलेगा यह राशन 10 किलो के थैले में मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, निःशुल्क राशन वितरण योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिला अथवा नही इसकी जांच घर-घर जाकर कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, गरीब और कमजोर तबके के लोगो को निःशुल्क राशन वितरण का लाभ मिलना ही चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को शहडोल जिले के ग्राम पंचायत जमुई में आयोजित शत-प्रतिशत टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर पात्र हितग्राही का सर्वे होना चाहिए तथा हर पात्र व्यक्ति को निःशुल्क खाद्यान्न कार्यक्रम का लाभ मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, ब्यौहारी शरद कोल, जैतपुर मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी जनार्दन, कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, कमलप्रताप सिंह, जन – प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।