*जन अभियान परिषद का जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम संपन्न,*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

विवेकानन्द जी के विचारों को युवावर्ग करें आत्मसात
जन अभियान परिषद का जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/9फरवरी 2023/
स्वामी विवेकानन्द जी के विचार , उनके आदर्श और उनका व्यक्तित्व देश के करोड़ों युवाओं के लिये हमेशा अनुकरणीय रहेगा। युवाओं को उनकी विचारधारा को आत्मसात करके व्यक्तित्व निर्माण के साथ देश निर्माण के लिये जुट जाना चाहिए। कलेक्ट्रेट के सोन सभागार में गुरुवार, 9 फरवरी को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी पर आयोजित जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि युवाओं से देश को बड़ी उम्मीदें हैं। जन अभियान परिषद के माध्यम से उन्हे ऐसे महा पुरुषों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्ति निखार का अवसर प्राप्त है। आप सभी शासन की कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर प्रसारित करने, समाज निर्माण का कार्य बखूबी कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोतमा महा विद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने मुख्य वक्ता के रुप मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन देश और हमारी सनातन परंपरा के लिये एक मिसाल है। उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण के माध्यम से विवेकानन्द के रुप में देश को एक दिव्य पुरुष मिले, जिन्होने विश्व पटल पर सनातन परंपराओं को विख्यात किया। भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन में शामिल प्रत्येक युवा नरेन्द्र है। उन्हे अपने मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण के लिये विवेक को साधने का प्रयास करना होगा। जब वे ऐसा कर पाएगें तो उनके भीतर आनंद का जो स्थायी संचार होगा वह उन्हे विवेकानन्द के मार्ग पर अग्रसर करेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि जन अभियान परिषद के माध्यम से समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग प्रदान करके राष्ट्र उत्थान में सहयोगी बनें। समाजसेवी रवि तिवारी ने विवेकानन्द के विचारों से जन अभियान परिषद के कार्यों को जोड़ कर अपने सार गर्भित विचार व्यक्त किये।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, फत्ते सिंह, मुरलीधर मिश्रा, पार्वती, रामचन्द्र, ओंकार सिंह, महेन्द्र यादव, सरिता त्रिपाठी, बब्बू चन्द्र वंशी, शशिधर अग्रवाल, दिलीप शर्मा के साथ प्रस्फुटन, नवांकुर समिति के परामर्श दाताओ की उपस्थिति में नाजिर खान, प्रतिभा साहू,पंकज त्रिवेदी, अमित , वंदना सोनी, मानवी सोनी, नरेन्द्र , विवेक शर्मा, कुलदीप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए उमेश पाण्डेय ने अतिथियों और प्रतिभागियों को पीपल, आम, नीम, आंवला का पौधा तथा विवेकानन्द जी की पुस्तकें दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया गया।