*विद्यालयीन बच्चों एवं उनके अभिभावकों के द्वारा दान किये गये बाल वस्त्र*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*विद्यालयीन बच्चों एवं उनके अभिभावकों के द्वारा दान किये गये बाल वस्त्र*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 01 अक्टूबर 2022 को सतना जिले में कलेक्टर की पत्नी श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे नवाचार के अभियान #बाल_वस्त्र_दान अभियान के तहत कमजोर वर्ग और वंचित परिवार के एक से 15 वर्ष तक के बच्चों को सर्दियों के मौसम में गर्म और सामान्य पहनने के कपड़े जुटाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नीलकंठ विद्यालय मैहर के विद्यालयीन छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों सहित विद्यालय के स्टाफ ने जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र दान किये। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने दान किये गये कपड़ों का संग्रहण किया।
गौरतलब है कि 25 सितंबर से प्रारंभ अभियान में 25 अक्टूबर तक एक माह बच्चों के लिए पुराने और नए कपड़े संग्रहित किए जायेंगे। एक माह बाद संग्रहित कपड़ों को पहाड़ी अंचल परसमनिया, मझगवा के सुदूर इलाकों और शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में पहुंच कर जरूरत मंद परिवार के बच्चों को वितरित किए जाएंगे। बाल वस्त्र दान अभियान में वस्त्र संग्रहण के लिए सतना शहर में 6 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। शहर या जिले का कोई नागरिक या समाज सेवी संस्था इन केन्द्रों पर पहुंचकर नये अथवा पुराने कपड़े बच्चों के लिए दान कर सकते हैं।