बाणसागर देवलोद में पदस्थ अधिकारी शासकीय सेवकों से (अपना-पर्सनल) कार्य करवाकर जलसंसाधन के रूपयों का कर रहे हैं दुरुपयोग
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बाणसागर देवलोद में पदस्थ अधिकारी शासकीय सेवकों से (अपना-पर्सनल) कार्य करवाकर जलसंसाधन के रूपयों का कर रहे हैं दुरुपयोग
(पढ़िए शहडोल संभागीय ब्यूरो चीफ धीरेंद्र सिंह की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला शहडोल के अंतर्गत बाणसागर देवलोद में पदस्थ अधिकारी शासकीय सेवकों से अपने घर का निजी कार्य हमेशा करवाते हैं
जिनका वेतन भुगतान मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाता है
रजिस्टर में उनकी ड्यूटी नहर और बांध के संरक्षण हेतु लगाई गई है
लेकिन यहां लहरों की साफ सफाई न कर यह सभी कर्मचारी मातहत साहबों के घर में झाड़ू पोछा बर्तन बाड़ी सब्जी भाजी आज का कार्य करते नजर आते हैं अधीक्षक यंत्री से लेकर टाइमकीपर तथा ठेकेदार के बगलों में एह शासकीय सेवक सेवा देते हुए नजर आते हैं
आखिर यह अंधेर गरदी कब समाप्त होगी उसका जिम्मेदार कौन है
शासन के करोड़ों रुपए का भुगतान इन श्रमिकों के नाम पर हर महीने किया जाता है और काम इनका जीरो है
सदैव ये कर्मचारी अधिकारियों की हुकुमदारी में व्यस्त रहते हैं प्रशासन का काम नहीं करवाते और शासन के पैसे का दुरुपयोग करते हैं