*मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हर पात्र को मिले हितलाभ – कलेक्टर सोनिया मीना*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हर पात्र को मिले हितलाभ – कलेक्टर सोनिया मीना
कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग कर कि अभियान की समीक्षा, दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/9 अक्टूबर 2022/
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर विभिन्न शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं का हित लाभ हर एक पात्र व्यक्ति को मिले इस हेतु सभी विभागीय अधिकारी तथा मैदानी अमला समर्पित भाव से अपने दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की वर्चुअल मीटिंग मे दिए वर्चुअल मीटिंग में ऑनलाइन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सभी एसडीएम व सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित 33 हितग्राही मूलक योजनाओं के साथ महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी पात्र हितग्राहियों को चिन्हाकित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति की कार्रवाई की जाए उन्होंने आगामी दो दिवस में आवेदनों के निराकरण के लक्ष्य भी विभागीय अधिकारियों को दिए अभियान अंतर्गत राजस्व सेवाओं के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ के द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की सराहना करते हुए
जिले के अन्य एसडीएम को भी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत खाद्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा सर्वे दल के साथ उपस्थित नहीं होने की मिल रही शिकायत पर कलेक्टर सोनिया मीना ने खाद्य अधिकारी को मैदानी अमले को सर्वे दल के साथ उपस्थित कराने व निर्देशों का पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं फीडिंग के कार्य के संबंध में भी विस्तार से निर्देश दिए