*विश्व रक्तदान शिविर पर आयोजित शिविर में एनएसएस के वॉलेटियरों ने किया रक्तदान*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*विश्व रक्तदान शिविर पर आयोजित शिविर में एनएसएस के वॉलेटियरों ने किया रक्तदान*
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ रामगोपाल साहू की रिपोर्ट)
विश्व रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय दतिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी कॉलेज दतिया के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (एनएसएस) के वॉलेटियर श्री राव प्रताप सिंह बुन्देला एवं श्री राघवेन्द्र सिंह ने रक्तदान किया।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और रक्तदान करने वाले वॉलेटियर का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है रक्तदान करने से हम पीड़ित एवं जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकते है। कलेक्टर ने एनएसएस के वॉलेटियर के माध्यम से रक्तदान के संदेश को आम जनता तक पहुंचने का आग्रह किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीआर राहुल, जिला संघटक डॉ. कोक सिंह दादौरिया, कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय सिंह चौहान वॉलेटियर्स, चिकित्सगण आदि उपस्थित थे