जिला कटनी में अब मिलेगा गरीब को दीनदयाल रासोई योजना के तहत ₹5 में भरपेट भोजन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में अब मिलेगा गरीब को दीनदयाल रासोई योजना के तहत ₹5 में भरपेट भोजन
(पढिए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
जिला कटनी मैं दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत₹5 में भरपेट भोजन की शुरुआत की गई इस मानसिकता से की अब कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा
जिसकी शुरुआत पुराना आरटीओ कार्यालय को दीनदयाल रसोई योजना में तब्दील किया गया और वहां उपस्थित महापौर श्रीमती प्रीति सूरी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन भाजपा झुग्गी झोपड़ी जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी की मौजूदगी रही इस अवसर पर महापौर जी ने दीनदयाल रसोई योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया
पांच रुपए में गरीबों को भरपेट भोजन की व्यवस्था की शुरुआत की एवं महापौर जी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन जी ने अपने हाथों से रसोई से थाली लगा करके परसने का कार्य किया
जिसमें सैकड़ो की तादाद में लाभार्थियों ने भोजन का लाभ उठाया और माननीय श्री ——–प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया. ——आज बड़े ही अच्छे से कार्यक्रम संपन्न हुआ गरीबों को₹5 खाली के हिसाब से खिलाया जा रहा है दिनांक 2023 2 तारीख को ओपनिंग हुई दीनदयाल रसोई ऑनर दीपक मिश्रा———
–कटनी से ज्योति तिवारी राजधानी एक्सप्रेस खबर 24