*जिला अनूपपुर में पुलिस द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों में छात्र छात्राओं को अपराधों से बचाओ के लिए चलाया जागरूकता अभियान*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

👉 *स्लग* 👈
👉 *जिले भर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान* 👈
👉 *अनूपपुर पुलिस द्वारा स्कूल और कॉलेजों में छात्राओं को अपराध से बचने और लड़ने के लिए किया जा रहा है जागरूक* 👈
👉 *एंकर* 👈
संपूर्ण अनूपपुर जिले भर में महिला अपराधों से बचाव और रोकथाम के लिए अनूपपुर पुलिस टीम द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान(पुलिस टीम द्वारा स्कूलों में,कॉलेजों में एवं मार्केट समेत विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया जा रहा है
और जागरूकता अभियान चला कर शिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध को रोका जा सके तथा वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। अनूपपुर पुलिस की यह सराहनीय पहल है जिसकी सराहना करते हुए आमजन ने और छात्राओं ने उनको आभार व्यक्त किया।
👉 *शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट* 👈