Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*दूर दराज से आए लोगों की कमिश्नर कार्यालय में हुई जनसुनवाई*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

दूर दराज से आए लोगों की कमिश्नर कार्यालय में हुई जनसुनवाई

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर

शहडोल/26 अक्टूबर 2021/

कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश एवं उपायुक्त राजस्व बी.के. पांडेय ने दिन मंगलवार को संभाग के दूरदराज से लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर उनकी जनसुनवाई की तथा उनके आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन पत्र अग्रेषित किया। इस मौके पर पांडवनगर निवासी दिव्यांग सुशील कुमार मिश्रा ने आवेदन देकर बताया कि माह सितंबर 2021 से मेरी पेंशन बंद हो गई है, जिससे मुझे रोजमर्रा के खर्च चलाने में काफी कठिनाई हो रही है, उनके आवेदन को संयुक्त संचालक नगरीय निकाय मकबूल अहमद को अग्रेषित कर तुरंत निराकरण कराने तथा दिव्यांग पेंशन चालू कराने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार ग्राम कंचनपुर के पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है एवं ग्राम पंचायत की सामग्री कंप्यूटर, टीवी एवं हैंडपंप की सामग्री का स्वयं उपयोग किया जा रहा है, उनके आवेदन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की ओर अग्रेषित किया। ग्राम पपरेड़ी तहसील ब्योहारी के गणेश खैरवार ने आवेदन देकर बताया कि मेरी आराजी का कबजा 3 वर्ष से नहीं दिलाया जा रहा है,

जिसे महाबली सिंह बैस संस्था द्वारा कब्जा किया गया है, उनके आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को अग्रेषित कर प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए गए। कृष्णा कुमारी खरे निवासी शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि खसरा क्रमांक 1920 रकवा 99 डिसमिल को विक्रेता रामनाथ निगम से क्रय किया था, जिसे तहसीलदार द्वारा अन्य व्यक्ति के नाम रिकॉर्ड में अंकित कर दिया गया है,

उनके आवेदन को कलेक्टर शहडोल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। इसी प्रकार ग्राम पौड़ीकला के भैयालाल चर्मकार ने आवेदन देकर बताया कि हरिजन व बसोर मोहल्ला के रास्ता खसरा नंबर 1116 रकबा 0.105 हेक्टेयर को सीमांकन करवाकर अतिक्रमण हटाने एवं पीसीसी रोड बनवाने की कार्यवाही की जाए, उनके आवेदन को कलेक्टर शहडोल की और भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अग्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button