विकसित भारत थीम पर चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित
सतना जिला मध्य प्रदेश

विकसित भारत थीम पर चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना, 25 सितंबर 2025।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “विकसित भारत” विषय पर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सतना में गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में सीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं क्षमा पाठक, ज्योति सोनी एवं अवंतिका पांडे तथा पंचम सेमेस्टर की अपर्णा तिवारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विशेष ध्यान आकर्षित किया।
निर्णायकों एवं उपस्थित अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कमला अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में
सृजनात्मकता, राष्ट्रप्रेम तथा विकसित भारत के निर्माण की भावना को प्रबल करती हैं।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष एम.एन. मिश्रा, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष बी.एल. बागरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इसी क्रम में शासकीय आईटीआई सतना में भी विकसित भारत थीम पर पेंटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई
जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित संस्था स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता में ईई थर्ड सेमेस्टर के छात्र गुरदीप सिंह ने प्रथम तथा अभिषेक ताम्रकार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम का संचालन निर्णायक समिति के सदस्य एम.एन. मिश्रा, डॉ. आर.के. गौतम, श्रीकांत शुक्ला, के.के. गर्ग, पंकज जायसवाल, एस.पी. साकेत एवं ए.आर. खान ने किया।