*जनता का टूटा आक्रोश कई महीनों से चल रहे पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत में जाकर मचाया हाहाकार फिर सचिव ने दिया आश्वासन आज ही करेंगे पानी सप्लाई वाले के खिलाफ नोटिस जारी*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*जनता का टूटा आक्रोश कई महीनों से चल रहे पानी की समस्या को लेकर जनता ने ग्राम पंचायत में जाकर मचाया हाहाकार फिर सचिव ने दिया आश्वासन आज ही करेंगे पानी सप्लाई वाले के खिलाफ नोटिस जारी*
जी हां सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी मैं नल जल के तहत कई महीनों से चल रही है क्या कारण पानी सप्लाई को किया जा रहा है बंद
पानी की समस्या को लेकर जनता का टूटा आक्रोश को लेकर ग्राम पंचायत में जाकर सचिव को किया घेराव और जनता ने गुस्से में कहा कि कई महीनों से हम लोग शिकायत करते हुए आ रहे हैं
लेकिन आप उसका निराकरण नहीं कर रहे और सरपंच सचिव पानी सप्लायर के साथ जनता के साथ राजनीति का खेल खेल रहे हैं
फिर जनता ने कहा की आखिर कब तक चलेगा राजनीति का खेल
तभी ग्राम पंचायत के सचिव ने जनता के गुस्से को देखते हुए समझ गए कि अब राजनीति हमारी चलने वाली नहीं है
फिर सचिव जीने सभी जनता के सामने आश्वासन देते हुए कहा कि हम आज ही पानी सप्लाई वाले के खिलाफ नोटिस को जारी करेंगे
और पंप हाउस की चाभी लेकर दूसरे से चालू करवाएंगे पानी की सप्लाई ताकि कुम्हारी ग्राम पंचायत की जनता को अच्छी सुविधा मिल सके और पानी के लिए गरीब जनता को पानी के लिए दर-दर की ठोकरें ना खाना पड़े और जनता ने यह भी कहा की अगर दूसरी बार आप ऐसा हुआ तो ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी की शिकायत लेकर हम कलेक्टर साहब के पास भी जाएंगे लेकिन ऐसा हर किसी से नहीं होने देंगे अपनी ग्राम पंचायत में
पढ़िए तहसील अमरपाटन से संवाददाता सूरज साहू की रिपोर्ट*