*मेडिकल कॉलेज में आएं नागरिकों को कोरोना के नए वैरीएंट के संबंध में कलेक्टर ने दी जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सभी तैयारियां करें पूर्ण – कलेक्टर
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोविड वार्ड किया निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज में आएं नागरिकों को कोरोना के नए वैरीएंट के संबंध में कलेक्टर ने दी जानकारी
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/4 दिसंबर 2021/
कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के संभावित संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के संभावित संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क एवं सावधान रहने के निर्देश देते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही सूचना पाने पर आवश्यक जांच, संबंधित की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट की कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के सभी वार्डों में साफ सफाई एवं स्वच्छता बरतने की निर्देश मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज के कोविड़ वार्ड में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य मूलभूत सुविधाएं पूर्व से ही सुदृढ़ कर लें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट विधिवत कार्य करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन की कोई भी कमी महसूस ना हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोविड वार्ड में बेड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही जांच ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, आइसोलेशन पर विशेष ध्यान दें। दौरान कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में आए हुए नागरिकों से कोरोना के नए वैरिएंट कि संबंध में चर्चा की तथा उन्हें जानकारी दी कि हमें सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी। हमें कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
जैसे – मास्क का उपयोग, दो गज सामाजिक दूरी तथा साबुन अथवा सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोना अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन अवश्य कराएं और खुद को तथा अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से अवश्य बचाएं, यही आपके जीवन का सुरक्षा कवच है।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




