राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क हादसा में क्लीनर की मौत, आधा दर्जन घायल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क हादसा में क्लीनर की मौत, आधा दर्जन घायल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत स्लीमदाबाद तीन से दस बजे के बीच ताबड़तोड़ दुर्घटनाएं, हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल
स्लीमनाबाद।
मंगलवार की सुबह स्लीमनाबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक के बाद एक तीन सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में एक क्लीनर की मौत हो गई
जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसों के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
ट्रक की टक्कर से क्लीनर की दर्दनाक मौत
सुबह करीब 3 बजे स्लीमनाबाद बायपास पर कटनी नदी पुल के पास एक खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक का टायर पंचर हो जाने पर क्लीनर सईद खान (55), निवासी खाड़ी बावड़ी, जिला देवास, जैक लगाकर मरम्मत कर रहे थे।
इसी दौरान जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक (क्रमांक MP09HH3316) ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे सईद खान की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे दबे मृतक को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के कारण हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
स्विफ्ट डिज़ायर पलटी, रीवा का परिवार घायल
दूसरा हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ।
रीवा से जबलपुर की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार (क्रमांक KA01MC1424) तेवरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में सवार मनीष वर्मा, श्रीजी वर्मा, उनकी पत्नी, एक वर्षीय पुत्र और चालक घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वेगनआर पलटी, दो घायल
तीसरा हादसा सुबह 9 बजे के आसपास श्रीराम ढाबा के पास हुआ।
मुंबई से प्रयागराज जा रही वेगनआर कार (क्रमांक MH04LY9470) अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें चालक सहित दो लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
हादसों के पीछे तेज रफ्तार और नींद के झोंके
टीआई अखिलेश दहिया ने बताया कि हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार और नींद का झोंका है। सुबह के समय वाहन चालक थकान या नींद के कारण नियंत्रण खो देते हैं।
पुलिस लगातार वाहन चालकों को जागरूक कर रही है कि वे निर्धारित गति से वाहन चलाएं और नींद आने पर आराम करें।