*बिरसिंहपुर में पहली बार बड़े ही धूमधाम से मनाई गई परशुराम की जयंती पढ़िए क्या है सच*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*बिरसिंहपुर में पहली बार बड़े ही धूमधाम से मनाई गई परशुराम की जयंती पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत बिरसिंहपुर में परशुराम जयंती पहली बार धूमधाम से एवं गाजे-बाजे के साथ पूरे शहर में काली एवं नाचते हुए खेलते हुए खपड़ों के साथ उत्साह मनाते हुए भ्रमण कराया गया

देखने को मिला कि पूरे नगर वासियों में यह उत्साह परशुराम का पहली बार देखा गया और खुशियों का लहर सभी पर नजर आई और सभापुर थाना प्रभारी अपने हमराही स्टाफ के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए परशुराम यात्रा निकलवाए और सहयोग प्रदान किए जिसमें पूरी तरह से शांतिपूर्वक यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

जिसके मुख्य अतिथि श्री धर्मेश चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि में ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला जी एवं श्री दांडी आश्रम तिहाई के श्री आदर्श कृष्ण शास्त्री जी श्री रामदास त्यागी महाराज जी चित्रकूट से पहुंचकर परशुराम जयंती का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ

जिसमें ब्राह्मण महासागर मंच के मझिगमा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से रखा गया और शांति पूर्वक पूरी जनता जनार्दन के सहयोग से आयोजन कराया गया
जिसमें दूरदराज ब्राह्मण महासागर मंच के पद अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्राह्मण महासागर मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा यह जो कार्यक्रम बिरसिंहपुर में रखा गया।ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ला जी अमरपाटन ब्लाक के अध्यक्ष जितेंद्र पांडे जी बिरसिंहपुर ब्लॉक मझगमा से श्री राम शर्मा जी ब्राह्मण महासागर मंच के संगठन मंत्री श्री लवकुश पाठक के जो बिरसिंहपुर में पारुशुराम का जो अभिनव किया गया बहुत ही सराहनीय रहा और ब्राह्मण महासागर के कार्यकर्ता जितेंद्र त्रिपाठी अमरपाटन ब्लॉक प्रभारी अमित शर्मा, पिंटू तिवारी हजारों की तादाद में ब्राह्मण समाज के परशुराम जयंती में योगदान बिरसिंहपुर के जनता जनार्दन का सराहनीय कार्य रहा।
सबसे बड़ी बात यह है कि बिरसिंहपुर में पहली बार यह कार्यक्रम अद्भुत नजारों के साथ देखने को मिला जिसमें परशुराम भगवान का जो शोभायात्रा निकाला गया उसमें साथ 7 काली माता के साथ निकली गई शोभायात्रा।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से मध्य प्रदेश हेड के साथ संभागी ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की खास खबर




