*मतदान दलों को सावधानियों तथा सुचारू निर्वाचन संबंधी दिए गए टिप्स*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

मतदान दलों को सावधानियों तथा सुचारू निर्वाचन संबंधी दिए गए टिप्स
प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण कक्ष में बैठकर समझी प्रशिक्षण की बारीकियां
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/08 जून 2022/
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय दिवस भी प्रथम चरण का प्रशिक्षण जारी रहा। इसके तहत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन की बारीकियों व चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए टिप्स दिए गए। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना द्वारा प्रशिक्षण कक्ष में बैठकर दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं भरे जाने वाले प्रपत्रों की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस दौरान मतदान का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया तथा मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाने वाली मतगणना की प्रक्रिया समझाई गई। प्रशिक्षण में मतदान दल को सजग रहने, निर्देशों का पालन और सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह द्वारा भी प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया गया।