थाना रंगनाथ नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, परिजनों ने जताया आभार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना रंगनाथ नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, परिजनों ने जताया आभार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 15 वर्षीय अपहृत बालिका 4 घंटे में सकुशल दस्तयाब
रंगनाथ नगर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, परिजनों ने जताया आभार
मध्य प्रदेश जिला कटनी
पुलिस अधीक्षक अभिनय कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे
ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने महज 4 घंटे में एक अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
दिनांक 10 जून 2025 को सुबह 7:00 बजे फरियादिया लक्ष्मी चौधरी, निवासी पानी की टंकी के पास, मदन मोहन चौबे वार्ड, थाना रंगनाथ नगर, ने अपनी 15 वर्ष 11 माह की बेटी के दिनांक 09 जून को सुबह 11:00 बजे से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। टीम ने शहर के विभिन्न मंदिरों, रेलवे स्टेशनों एवं संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की और आरएम के माध्यम से लगातार पूछताछ करते रहे।
लगातार प्रयासों के बाद बालिका को मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास से दस्तयाब कर लिया गया और सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।
इस त्वरित व सफल कार्रवाई की स्थानीय लोगों और परिजनों ने सराहना की।
*प्रशंसनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी*
* उप निरीक्षक नवीन नामदेव (थाना प्रभारी)
* सउनि बहादुर सिंह
* प्र.आर. 17 असंत धुर्वे
* प्र.आर. 494 रामपाल बागरी
* प्र.आर. 364 उमारमन बागरी
आरक्षक वीरेंद्र
* महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि
* महिला आरक्षक आरती सैयाम
* आरक्षक रमजान
इस सफल अभियान ने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को एक बार फिर साबित कर दिया है।