जिला कलेक्टर ने अधिक बारिश के कारण स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रों में किए अवकाश घोषित
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने अधिक बारिश के कारण स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रों में किए अवकाश घोषित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 17 सितंबर 2024/सतना जिले में मंगलवार को अत्यधिक वर्षा और 18 सितंबर को बारिश के रेड अलर्ट के चलते कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में एक दिवस का अवकाश घोषित किया है।
इसके अनुसार सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय जवाहर नवोदय, सीबीएसई, आईसीएमई, आश्रम शाला एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाओं एवं नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है।
शिक्षक एवं विद्यालयीन स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेंगे।
आंगनवाडी केन्द्र का संचालन भी रहेगा बंद
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सतना जिले में मंगलवार को अत्यधिक वर्षा और 18 सितंबर को भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन एक दिवस के लिए स्थगित किया है। बुधवार को आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चे नहीं आयेंगे।
लेकिन कार्यकर्ता और सहायिका अपने केन्द्रों में उपस्थित रहकर पोषण माह की गतिविधियों का डाटा एन्ट्री कार्य पूर्ण करेंगीशं