*एसडीएम ने किया 4 दुकान को सील,दुकानदार नही लगाए थे मास्क*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

एसडीएम ने किया 4 दुकान को सील,दुकानदार नही लगाए थे मास्क
बिरसिंहपुर पाली (संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर)
अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी ने दिन गुरूवार दिनांक 3 जून 2021 को नगर भ्रमण कर दुकानों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही दुकान संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए
कलेक्टर द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान चार दुकान के संचालकों द्वारा मास्क का उपयोग नही किया गया था जिस पर एसडीएम पाली ने उक्त दुकानों को सील कर दिया।
एसडीएम नेहा सोनी ने बताया कि नगर में संचालित जिन चार दुकानों पर कार्रवाई की गई है उनमें आर एन ज्वेलर्स सेठ लालमन बर्तन दुकान सुनील गारमेंट्स अजीत ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान शामिल है।
अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी ने नगर के समस्त व्यवसायियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नही है
इसलिए आवश्यक है कि शासन द्वारा जारी कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करे। मास्क का निरन्तर उपयोग करे,हाथो को बार बार सेनेटाईज करते रहे,आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखे साथ ही जिन व्यवसायियों की दुकान जिस दिवस एवं समय तक खुलने के लिए नियत किया गया है उसी दिवस एवं समय तक खोले।




