Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*पहली राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर जीते नगद पुरस्कार ,मेरा वोट मेरा भविष्य हैं*

जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*पहली राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर जीते नगद पुरस्कार ,मेरा वोट मेरा भविष्य हैं*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

प्रतियोगिता का आयोजन
प्रविष्टियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2022

मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर में 18 फरवरी, 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है-ताकत एक वोट की‘‘ के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहली राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग ले तथा आकर्षक नगद पुरस्कार जीतें।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है-ताकत एक वोट की‘‘ आयोजित की जा रही है।
यह प्रतियोगिता स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम अंतर्गत सभी आयु समूह के लिए आयोजित है। इसमें पाँच प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रविष्टियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2022 है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।
1. विषय ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य है-ताकत एक वोट की‘‘
2. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की पाँच श्रेणियाँ है। जिसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाईन शामिल है।
अ-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से देश की चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों के जागरूकता के स्तर का प्रशिक्षण किया जायेगा। यह प्रतियोगिता तीन चरण (सरल माध्यम और कठिन) में होगी। प्रतियोगिता के तीन चरणों को संपन्न करने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
ब-स्लोगन प्रतियोगिताः-चुनावी प्रक्रिया के संबंध में दिये गये विषय पर अपने शब्दों को एक आकर्षक स्लोगन में बुनें।

स- गीत प्रतियोगिता- इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी शास्त्रीय, समकालीन, रैप आदि किसी भी रूप में गीत के माध्यम से उपरोक्त विषय पर रचनात्मक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर सकते है। कलाकार और प्रतिभागी उपरोक्त विषय पर मूल रचनाएँ बना कर साझा कर सकते हैं। कलाकार और गायक अपनी पसंद के किसी भी वाद्य यंत्र का उपयोग कर सकते हैं। गाने की अवधि 3 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

द- वीडियो निर्माण प्रतियोगिता-इस प्रतियोगिता में मुख्य विषय के अलावा, प्रतिभागियों द्वारा अन्य विषय जैसे सूचित और नैतिक मतदान का महत्व (प्रलोभन मुक्त मतदान) वोट की ताकतः महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए मतदान का महत्व पर भी वीडियो बनाया जा सकता है। प्रतिभागियों को उपरोक्त विषयों में से किसी एक पर वीडियो निर्माण करना होगा और वीडियो केवल एक मिनट की अंवधि का होगा।
भारतीय संविधान की आंठवीं अनुसूची के अनुसार वीडियो, गीत और सलोगन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां किसी भी आधिकारिक भांषा में दी जा सकती हैं।
ई- पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताः यह प्रतियोगिता कला और डिजाइन के प्रति उत्साही लोगों के लिए है जो प्रतियोगिता की थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर बनाएंगे। प्रतिभागी दिये गये विषय पर एक डिजिटल पोस्टर, स्केच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते हैं।
3. प्रतियोगिता श्रेणियाँ-
संस्थागत श्रेणीः केंद्र या राज्य सरकार के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान/संगठन जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय।
व्यावसायिक श्रेणी- ऐसे व्यक्ति जिनकी आजीविका का मुख्य स्त्रोत वीडियो निर्माण/पोस्टर डिजाइनिंग/गायन या किसी भी रूप में काम करना है, ऐसे प्रतिभागियों का इस श्रेणी में चयन होने पर, उन्हें संबंधित व्यवसाय का एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
शौकिन व्यक्ति श्रेणी- वह व्यक्ति जो शौक के तौर पर वीडियो निर्माण/पोस्टर डिजाइनिंग/गायन करते है, लेकिन उसकी आमदनी का प्रमुख स्त्रोत किसी और माध्यम से होना चाहिए, उसे ‘‘शौकीन‘‘ माना जावेगा।

4. पुरस्कार एवं मान्यताएंः
गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। संस्थागत, व्यवसायिक और शौकिया। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इराके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में विशेष सान्त्वना के तहत नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

संस्थागत श्रेणी में 4 जबकि व्यवसायिक और शौकिया श्रेणी में प्रत्येक में 3-3 सान्त्वना पुरस्कार दिये जावेंगे।
अ- गीत प्रतियोगिता
श्रेणी प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार सान्त्वना
संस्थागत श्रेणी 1,00,000 50,000 30,000 15,000 ×4
व्यावसायिक श्रेणी 50,000 30,000 20,000 10,000 ×3
शौकिन श्रेणी 30,000 10,000 7,500 3000 ×3

ब-वीडियो निर्माण प्रतियोगिता
श्रेणी प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार सान्त्वना
संस्थागत श्रेणी 2,00,000 1,00,000 75,000 30,000 ×4
व्यवसायिक श्रेणी 50,000 30,000 20,000 10,000 ×3
शौकिन श्रेणी 30,000 20,000 10,000 5000 ×3

स- पोस्टर डिजाईनिंग प्रतियोगिता
श्रेणी प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार सान्तवना
संस्थागत श्रेणी 50,000 30,000 20,000 10,000 ×4
व्यवसायिक श्रेणी 30,000 20,000 10,000 5,000 ×3
शौकिन श्रेणी 20,000 10,000 7,500 5000 ×3

द-स्लोगन प्रतियोगिताः प्रथम पुरस्कार- रु. 20,000, दूसरा पुरस्कार – 10,000 रुपये, तीसरा पुरस्कार- 7,500 रुपये। पचास प्रतिभागियों को 2,000 रुपये का विशेष सान्त्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

ई – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विजेताओं को आकर्षक ईसीआई मर्चेंडाइज और बैज दिये जावेंगे। प्रतियोगिता के तीनों स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जावेगा।

5. चयन प्रक्रिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एक समिति द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया जावेगा। प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

6. भाग कैसे लें
प्रतिभागी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in /contest/ पर पंजीकृत करके प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसकी लिंक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. की वेबसाईट एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। सभी प्रविष्टियां 15 मार्च, 2022 तक ईमेल आईडीः voter-contest@eci.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button