जिला पुलिस का सराहनीय कार्य (कुम्हारी-अपहरण) एवं गैंगरेप के मामले पर 24 घंटे के अंदर लूट की सामग्री के साथ 11 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

जिला पुलिस का सराहनीय कार्य (कुम्हारी-अपहरण) एवं गैंगरेप के मामले पर 24 घंटे के अंदर लूट की सामग्री के साथ 11 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर, 25 जून 2025 — अपहरण व गैंगरेप की घटनाओं में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अपहरण के मामले में 08 व गैंगरेप मामले में 02 आरोपी और एक अपचारी बालक शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन, दो मोटरसाइकिल, पीड़िता से लूटे गए मोबाइल फोन और सोने के जेवर भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, 23 जून की शाम अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव से एक युवक का स्कॉर्पियो वाहन में अपहरण कर लिया गया था। ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं में शामिल एक आरोपी अमित कुशवाहा को मौके पर ही पकड़ लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर रामनगर, ताला, देहात, अमरपाटन और मैहर थानों की पांच टीमें गठित की गईं, जिन्होंने तत्परता से सर्च ऑपरेशन चलाकर कुछ घंटों में अपहृत अरविंद लोनी उर्फ कान्हा को सकुशल मुक्त करा लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि अपहरण का संबंध 8 दिन पहले हुई एक गैंगरेप व लूट की घटना से था, जिसमें आरोपियों ने पीड़िता व उसके साथियों के साथ मारपीट, लूटपाट और बलात्कार किया था। साथ ही वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी घटना के फुटेज व मोबाइल वापस लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने कुम्हारी पहुंचकर अरविंद लोनी का अपहरण किया था।
पुलिस ने गैंगरेप के मामले में भी कार्रवाई करते हुए अरविंद लोनी, मंगेश लोनी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और पीड़िता के सोने के टॉप्स बरामद किए गए हैं।
(गिरफ्तार अपहरण आरोपी)
1. पुष्पेंद्र कुशवाहा
2. बलराम यादव उर्फ जैकी
3. अमित कुशवाहा
4. विष्णु उर्फ बंटी कुशवाह
5. ललन उर्फ खेलन उर्फ अखिलेश कुशवाहा
6. पिंटू कुशवाहा
7. डीग्णु कुशवाहा
8. प्रकाश कुशवाहा
(गिरफ्तार गैंगरेप आरोपी)
1. अरविंद लोनी उर्फ कान्हा
2. मंगेश लोनी
3. एक अपचारी बालक
(बरामद सामग्री)
* स्कॉर्पियो MP19CB3732
* दो मोटरसाइकिलें (MP19NF1926 और MP19ZF4890)
* दो मोबाइल
* सोने के टॉप्स
(प्रशंसनीय भूमिका)
थाना कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, निरीक्षक पंचराज सिंह, के.एन. बंजारे, विजय सिंह परस्ते, उपनिरीक्षक आकाश बागडे, नागेश्वर मिश्रा, शिवबालक वर्मा, एस.एस. दीपांकर, साइबर सेल के संदीप परिहार व सुशील द्विवेदी सहित पुलिस स्टाफ की कार्रवाई सराहनीय रही।
पुलिस का यह अभियान न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाला है, बल्कि आम जनता के बीच सुरक्षा और भरोसे का संदेश भी देता है।