*आगरा से अपहरण किये गये चिकित्सक को आगरा पुलिस और धौलपुर ने मिलकर कराया मुक्त।*
जिला धौलपुर राजस्थान

आगरा से अपहरण किये गये चिकित्सक को आगरा पुलिस और धौलपुर ने मिलकर कराया मुक्त।
धोलपुर एवं आगरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से राजस्थान स्टेट हेड धर्मेन्द्र बिधौलिया की रिपोर्ट)
मंगलवार शाम आगरा से अपह्रत हुए चिकित्सक को यूपी के आगरा और धौलपूर की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए कोतवाली इलाके के भमरोली गांव के पास बीहड़ो से अपह्रत को छुड़ाने में सफलता हासिल की है
जिला पुलिस और यूपी पुलिस के बेहतर कोऑर्डिनेशन और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत और यूपी एस पी रोहन गोइत्रै के कुशल निर्देशन की बदौलत पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को सफल अंजाम दिया है
मामले की जानकारी देते हुए यूपी एसपी रोहन गोइत्रै ने बताया कि मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के आगरा से बदमाशों ने एक चिकित्सक का अपहरण कर लिया था
जिसकी लास्ट लोकेशन राजस्थान की सीमा में मिली थी
लोकेशन के आधार पर यूपी पुलिस ने धौलपूर पुलिस से कोर्डिनेशन किया
जिसके बाद एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने आधा दर्जन गांव में दबिश दी और संधिग्द लोगों को हिरासत में लिया गया
जिन लोगों से पूछताछ की गई पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए लोगों से मिले इनपुट और लगातार पुलिस की सर्चिंग अभियान के तहत देर रात करीबन 1 बजे सीओ सिटी प्रवेंद्र महेला के नेतृत्व में जिला पुलिस की विशेष टीम को चिकित्सक की लोकेशन कोतवाली थाना इलाके के भमरोली गांव के पास बीहड़ों में मिली जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया
जहां बदमाश चिकित्सक को छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस चिकित्सके को दस्तयाब कर कोतवाली ले आई पुलिस की ओर से चिकित्सक से की गई पूछताछ में सामने आया कि अपहरणकर्ताओं ने चिकित्सक से फिरौती के रूप में 5 करोड़ की मांग की थी बाद में यह रकम 1 करोड़ रुपए तक हो गई थी
लेकिन पुलिस की बेहतर कार्यशैली और दो जिलों के दो एसपी के नेतृत्व में करीबन 4 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के सर्चिंग अभियान ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और पुलिस को चिकित्सक को छुड़ाने में सफलता हासिल की है
वही मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
धर्मेन्द्र बिधौलिया, धौलपुर
15-7-21