*परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
एम.पी.पी.एस.सी. परीक्षा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / जिले में आगामी 25 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं पुलिस पेट्रोलिंग की माकूल व्यवस्था की जाएगी। इसके निर्देश दिन गुरुवार दिनांक 22 जुलाई 2021 को यहां परीक्षा की तैयारियों के सिलसिले में सम्पन्न हुई परीक्षा केन्द्राध्यक्षों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए।
कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना और कराना सुनिश्चित करें। आपने साफ तौर पर कहा कि बगैर किसी दबाव में आए नियमों के अनुसार ही परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। आपने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि परीक्षा वाले दिन परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम रखे जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ – भाड़ ना हो।
कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के कामकाज में हाथ बंटाने के लिए जिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए, उसको आयोग के दिशानिर्देषों से भलीभांति वाकिफ करा दिया जाए। आपने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के साथ संतुलित व्यवहार किया जाए। उनकी सहुलियत की अनदेखी ना की जाए। अभ्यर्थियों को आयोग के दिषानिर्देशों से अवगत कराया जाए।




