जिला सांसद विकसित भारत के निर्माण में खिलाड़ियों का है विशेष योगदान
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला सांसद विकसित भारत के निर्माण में खिलाड़ियों का है विशेष योगदान
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर सांसद श्री दुबे
68 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण का हुआ समापन
68 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का प्रथम चरण का आज रानीताल स्टेडियम में रंगारंग समापन हुआ।
तलवारबाजी तथा रोड साइक्लिंग की यह प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से प्रांरभ हुई थी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्री आशीष दुबे और अध्यक्षता विधायक श्री अशोक रोहाणी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री सुशील तिवारी इंदू, श्री नीरज सिंह ठाकुर तथा नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद श्री दुबे ने खेलो का महत्व बताते हुए कहा कि खेल से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। विकसित भारत में खिलाड़ियों का अत्यधिक महत्व है।
खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने के लिए शासन हर संभव मदद दे रही है। खेल में असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए जरूरी होते है। इससे शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है।
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि साइक्लिंग और तलवारबाजी दोनों प्रतियोगिताओं से जीवन में संतुलन एवं अनुशासन आता है।
विधायक श्री नीरज सिंह ने कहा कि खेल के प्रति शासन बहुत जागरूक है
तथा खिलाडि़यों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने समापन समारोह के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 68 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण में रोड साइक्लिंग तथा तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक तथा बालिकाओं ने संभाग स्तर से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के आठ संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन तथा जनजाति विकास विभाग के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कुल 642 बालक-बालिका तथा ऑफिशियल्स ने भाग लिया
जिसमें बालक 284 बालिका 281 तथा ऑफिशियल्स 77 शामिल रहे।
प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था, परिवहन, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगभग 150 कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।
इस पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 35 पदक जीतकर भोपाल संभाग ओव्हर ऑल चैम्पियन रहा।
तलवारबाजी बालक वर्ग में भोपाल प्रथम, जबलपुर द्वितीय तथा ग्वालियर तृतीय रहा।
वही बालिका वर्ग में प्रथम भोपाल, द्वितीय ग्वालियर, तृतीय जबलपुर रहा।
रोड साइक्लिंग के बालक वर्ग में प्रथम जबलपुर, द्वितीय आदिवासी विकास विभाग एवं तृतीय स्थान उज्जैन संभाग को प्राप्त हुआ।
वही बालिका वर्ग में प्रथम भोपाल, द्वितीय जबलपुर तथा तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग रहा।