*दबंग थाना प्रभारी ने महिला की लात घुसा से जमकर की पिटाई, पीड़ित महिला ने जिला एसपी से लगाई न्याय की गुहार*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*दबंग थाना प्रभारी ने महिला की लात घुसा से जमकर की पिटाई, पीड़ित महिला ने जिला एसपी से लगाई न्याय की गुहार*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बड़वारा थाना प्रभारी ने महिला को इतना पीटा कि होना पड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती,
दो पक्षों के विवाद को निपटाने के लिए थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने महिला की कर दी लात घूसो से की पिटाई,
पीड़िता महिला के बयान अनुसार बड़वारा थाना के मुहास गांव मे सोमवती द्वारा पड़ोसी से तार को लेकर मामूली विवाद हुआ तो मामला थाने पहुंचने पर पीड़ित शिकायत कर्ता सोमवती कुम्हार को 100 डायल से थाना लाया गया वहा उसे 8 से 10 घंटे बैठया गया और रश्मि सोनकर द्वारा पीड़ित महिला से पूछ – ताछ के दौरान इतना गुस्सा आया की थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने लात घुसो से कमरे मे बन्द कर के 2घंटे तक पीटा
जिसके करण पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय मे भर्ती होना पड़ा है
पुलिस द्वारा पीड़ित महिला के ऊपर दूसरे पक्ष से राजी नामा का दबाब बनाया जा रहा था
पीड़ित महिला में ने अपने साथ हुए मारपीट की एक लिखित शिकायत थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को भी सोपी है मार पीट के कारण पीड़िता को गंभीर चोटे आई है जिसका उपचार डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय मे किया जा रहा है
अब देखना यह है कि ऐसे दबंग थाना प्रभारी पर जिला पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ही रक्षक करने वाले पुलिसकर्मी ही भक्षक बनने में अपनी अहम भूमिका गरीबों पर निभाते