सगरा ग्राम पंचायत में पंद्रहवें वित्त राशि में भारी भ्रष्टाचार, जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

सगरा ग्राम पंचायत में पंद्रहवें वित्त राशि में भारी भ्रष्टाचार, जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
संवेदनशील मामला:
छत्तीसगढ़ राज्य के एमसीबी जिला अंतर्गत भरतपुर विकासखंड की ग्राम नवीन पंचायत सगरा में पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि में खुलेआम भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन हफ्तों से बंद पड़ा है और शासकीय कार्य पूरी तरह ठप हैं।
गांववासियों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने शासन-प्रशासन की मिलीभगत से शासकीय धन का दुरुपयोग किया है। आरोप है कि विकास के नाम पर राशि निकाल कर उसका बंदरबांट किया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
फर्जी बिलों से धन निकासी:
ग्रामीणों ने विशेष रूप से मिडिल स्कूल की मरम्मत के नाम पर हुए खर्च को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल की मरम्मत के लिए राशि निकाली गई, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। केवल बिल लगा कर राशि का भुगतान कर दिया गया।
(जानकारी छुपाने के आरोप)
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे शासकीय कार्यों की जानकारी मांगते हैं तो अधिकारी बहानेबाज़ी कर मामले को टाल देते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना होगा कि प्रशासन जांच करता है या लीपापोती।