*जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने मिलकर दूसरे परिवार के लोगों को लाठी एवं डंडे से किया जानलेवा हमला अब पीड़ित परिवार लगा रहा है उचेहरा थाना से न्याय की गुहार*
तहसील उचेहरा जिला सतना मध्य प्रदेश

*जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने मिलकर दूसरे परिवार के लोगों को लाठी एवं डंडे से किया जानलेवा हमला अब पीड़ित परिवार लगा रहा है उचेहरा थाना से न्याय की गुहार*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील उचेहरा के अंतर्गत पिपरी कला गांव में जमीनी विवाद चबूतरा को लेकर पूरे परिवार के लोगों ने मिलकर दबंगई से,दूसरे परिवार वालों को लाठी एवं डंडे से जमकर की पिटाई, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा हमारे घर पर जो वारदात हुई है
वह हमारे गैर मौजूदगी में दबंग परिवारों ने मिलकर हमारी पत्नी बहू एवं बेटा को छोटी सी बात में लाठी एवं डंडा एवं पत्थर से जमकर पिटाई किए है और उचेहरा थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही पुलिस के द्वारा खुलेआम लगभग ₹10000 की मांग की जा रही है उचेहरा पुलिस का कहना है की जाओ जो ठाकुर के पीछे घूमते हो वही तुम्हारा मदद करेगा और शिकायत की पावति ना देते हुए
धमकी देकर पीड़ित परिवार को भगा दिया गया ऐसा पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप
उचेहरा पुलिस का कहना है कि यदि पैसा है तो हम आपकी मदद करेंगे
यदि आपके पास पैसा नहीं है तो पीड़ित हो या गरीब हो हम कुछ नहीं कर सकते
तो क्या उचेहरा पुलिस बड़े घटने का इंतजार कर रही है
विवाद में जनता के बीच रक्षा नहीं करेगी तो क्या मर्डर हो जाने के बाद उचेहरा पुलिस कार्यवाही कर पाएगी
आखिर कब तक यह गरीबों के साथ इस तरह का अत्याचार करेगा पुलिस प्रशासन *सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ मुरली धर द्विवेदी की रिपोर्ट*