आदिशक्ति मां दुर्गा नवरात्रि महा उत्सव में पुलिस प्रशासन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आया
कटनी जिला मध्य प्रदेश

आदिशक्ति मां दुर्गा नवरात्रि महा उत्सव में पुलिस प्रशासन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आया
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
नवरात्रि के पावन पर्व पर आदिशक्ति मां जगदंबा के नौ स्वरूपों को दर्शन करने के लिए उम्र जन सैलाब
जिला कटनी में नवरात्रि के पावन पर पर आज शक्ति मां जगदंबा के अलग-अलग स्वरूपों को दर्शन के लिए जन सैलाब उम्र पड़ा है जहां जगह-जगह माता की मूर्ति विराजमान एवं विशेष सजावट एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ

वहीं भक्तों ने मां जगत जननी के दर्शन कर अपनी मानो इच्छा की कामना करते हुए धर्म लाभ अर्जित किया इसी कड़ी में आजाद चौक चांडक चौक मिशन चौक नगर निगम सुभाष चौक महिला कॉलेज पोस्ट ऑफिस एवं सुभाष चौक झंडा बाजार गल्ला मंडी आदि सब जगह शहर की हर गली हर चौराहे मैं मैं माता आदिशक्ति का विराजमान दिखाई दिया जो की पूर्ण रूप से शांति में रहा जिसमें शासन प्रशासन का विशेष सहयोग प्रदान किया गया माता रानी की प्रतिमा पूरे कटनी शहर में रखी हुई है बड़े ही भव्य तरीके से नवरात्रि माता रानी की प्रतिमा रख के मनाई जाती है




