*सीईओ जिला पंचायत ने ग्रेवल सड़क निर्माण के कार्यों का किया निरीक्षण, भुगतान संबंधी ली जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने ग्रेवल सड़क निर्माण के कार्यों का किया निरीक्षण, भुगतान संबंधी ली जानकारी
सीईओ ने श्रमिकों को ओमीक्रोन संक्रमण से बचने की दी समझाइश
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/7 जनवरी 2022/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत देवरी में बनाए जा रहे ग्रेवल सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेहताब सिंह ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से समय पर मजदूरी के भुगतान संबंधी जानकारी प्राप्त किया तथा श्रमिकों द्वारा बताया गया कि मजदूरी का भुगतान समय सीमा में प्राप्त हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान श्रमिकों के समक्ष मस्टर रोल का भी वाचन किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा समय सीमा में श्रमिकों का भुगतान कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रमिकों से कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जो 15 वर्ष के बच्चे हैं उन्हें कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं जिससे कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सके तथा कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण एवं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमण से बचे।