Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला भोपाल कलेक्टर ने सुराज नीति 2023 के अन्तर्गत स्लम रहवासियों को पक्के आवास देने के संबंध में दिया प्रस्तुतीकरण

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

जिला भोपाल कलेक्टर ने सुराज नीति 2023 के अन्तर्गत स्लम रहवासियों को पक्के आवास देने के संबंध में दिया प्रस्तुतीकरण

(पढिए जिला भोपाल ब्यूरो चीफ की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को बीडीए के दफ़्तर में भोपाल के विभिन्न स्थानों पर स्थित स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने “सुराज नीति 2023’’ के अन्तर्गत नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा दिये गये प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया एवं विभिन्न निर्देश भी दिये गये।

इसी के साथ भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा भोपाल में प्राधिकरण द्वारा 30 वर्ष से अधिक पुरानी योजनाओं पर “मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022 के तहत 4 योजनाओं के संबंध में नगर निगम भोपाल के कन्सलटेंट ने प्रजेन्टेशन का प्रस्तितीकरण किया।

भोपाल को स्लम फ्री बनाने “सुराज नीति 2023’’ के अन्तर्गत स्लम के रहवासियों को पक्के आवास देने के संबंध बैठक में चर्चा की गई एवं इनके अंतर्गत बनने वाले भवनों के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न निर्देश दिए।

उन्होंने सुराज नीति के अन्तर्गत ई०डब्ल्यू०एस० भवनों की ऊँचाई 12 मीटर अर्थात भूतल प्लस 3 मंजिलीय भवन बनाये जाने के निर्देश दिये गये।इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि संजय काम्पलेक्स चरण-2 “मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022” के अन्तर्गत योजना को मूर्तरूप प्रदान करते समय योजना के आगे के भाग को कमर्शियल एवं पीछे के भाग को आवासीय रखा जाये।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अंकुर काम्पलेक्स मार्केट एवं उसके पीछे स्थित 4 ब्लाक की भूमि पर “मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022” के अन्तर्गत योजना तैयार की जाये एवं साथ ही साथ इस भूमि से अंकुर खेल परिसर के मध्य स्थित स्लम को भी सुराज नीति के अन्तर्गत योजना प्राधिकरण द्वारा तैयार की जाये साथ ही कलेक्ट्रेट आफिस के पीछे स्थित भूमि पर “मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति 2022” के अन्तर्गत योजना तैयार की जाये।

उन्होंने बैठक में निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा “सुराज नीति 2023” के अन्तर्गत फैक्चर अस्पताल के सामने स्थित सम्पूर्ण स्लम एवं दुर्गानगर स्थित संपूर्ण स्लम को लेकर योजना पुन: तैयार की जाए।

Related Articles

Back to top button