*मानपुर सड़क हादसा में टू व्हीलर की भिड़ंत से गई युवक जान ठोकर मारकर आरोपी हुआ फरार*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*मानपुर सड़क हादसा में टू व्हीलर की भिड़ंत से गई युवक जान ठोकर मारकर आरोपी हुआ फरार*
मध्य प्रदेश जिला उमरिया तहसील मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडिया धनवाही के बीच हुआ जानलेवा हादसा

वीर सिंह लोनी पिता रामलाल लोनी उम्र 34 वर्ष जो कि पोडिया से अपने घर काईधाम मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी अचानक धनवाही तरफ से मोटरसाइकिल में सवार राजेन्द्र गौतम और कल्लू मिश्रा ग्राम धनवाही के है

जो कि अनियंत्रित बाईक चलाते हुए वीर सिंह की बाईक में जोरदार ठोकर मार दी जिससे वीर सिंह के सीने में ठोकर लगने से मौके पर मौत हो गयी और राजेंद्र गौतम – कल्लू वहा से फरार हो गए ।

तभी कुछ लोगों को पता चला तो वहा जाकर देखते ही 100 डायल में फोन किये तो पुलिस ने आकर मौके का पंचनामा किया और TI ML Varma ने दिया अस्वासन मुजरिम को जल्द से जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

*पढ़िए उमारिया जिला से ब्यूरो चीफ महेंद्र लोनी की रिपोर्ट*




