Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में इंडियन रेलवे एवं वीरेंद्र क्लब ने कड़ी मशक्कत के बाद दिल से जीत की हासिल*

तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में इंडियन रेलवे एवं वीरेंद्र क्लब ने कड़ी मशक्कत के बाद दिल से जीत की हासिल*

सतना 4 मार्च। यहां खेली जा रही है 39 वीं लाल वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहली बार खेल रही इंडियन रेलवेज और वीरेंद्र क्लब के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में सुबह की विजेता वीरेंद्र क्लब ने हालांकि3-1से मैच तो गवाया लेकिन दर्शकों की वाहवाही और दिल जीतने में सफलता हासिल की।वीरेंद्र क्लब ने अपने दमदार खेल की बदौलत रेलवे को संघर्ष पर विवश कर दिया। इस मैच में अभिषेक, संकल्प, आशीष,अंकित और सिद्धार्थ ने शानदार कंबीनेशन का प्रदर्शन किया और लगातार अंक बनाये। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इंडियन रेलवेज ने अपने मैच में जीत हासिल की। वीरेंद्र क्लब ने सुबह इनकम टैक्स अहमदाबाद को 3-2 से पराजित किया था। सुबह का दूसरा मुकाबला एल पी एन दिल्ली और साई हॉस्टल रायबरेली के बीच खेला गया।इस मैच में दिल्ली ने रायबरेली को 3-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि आईटीबीपी और स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून के बीच मैच हुआ और देहरादून ने 3-1 से मैच जीता। इस मैच के मुख्य अतिथि सतना के पूर्व डीएसओ विमलेश सिंह रहे।

इस मौके पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,सचिव आरएन शर्मा,श्री कृष्ण पांडे, ललित द्विवेदी,धर्मेंद्र सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.। आज के मैचों के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी विक्रम सिंह, रमेश सिंह करचूली,अध्यक्ष वालीबाल संघ रीवा,आर एल सिंह,मणि कांत माहेश्वरी, ई ई पी डब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, रामोराम गुप्ता, गेंद लाल भाई, रोहित सिंह, रामपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमाकांत पयासी,आदि मैच गेस्ट के रुप में उपस्थित रहे, जबकि दर्शक दीर्घा में कलीम अहमद बच्चा, डॉक्टर सुख बदन सिंह, योगेंद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह, अशोक प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैचों के निर्णायक पीएन ठाकुर,श्री उत्तमन, अरुण तिवारी व रविकांत रहे। आंखों देखा हाल संतोष सिंह व प्रमोद प्रताप सिंह ने सुनाया,स्कोरिंग ए एल मिश्रा ने की और स्कोरबोर्ड का संचालन विन्ने सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button