जिले भर आशा के अनुरूप पुरुष एवं महिलाओं ने धीमी गति से लगभग 56% किया मतदान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिले भर आशा के अनुरूप पुरुष एवं महिलाओं ने धीमी गति से लगभग 56% किया मतदान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में चार % कम रूचि ली
सुबह 27 % दोपहर को तक 44% तक शाम पांच तक 52% और अंतिम घंटे में 4% मतदान दर्ज हुआ
महिला वोटर चार फीसद कम पहुंची उभयलिंगियों ने 18 % मतदान किया
कटनी l आशा के अनुरूप खजुराहो लोकसभा चुनाव के लिए जिले की तीन विधानसभाओं कटनी मुड़वारा -विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में वोटिंग कम रही और मतदान समाप्त होने तक 56% पर वोटिंग ठहर गई l पहले चौघड़िया (चार घंटे ) में सुबह सात से ग्यारह बजे तक 27.35 फीसद मतदान दर्ज किया गया था, दूसरे चौघड़िया में 12 से 3 बजे तक मतदान की नब्ज और कमजोर हो गई थी तीन बजे तक 17% वोटिंग और हुई कुल मिलाकर दोपहर तीन बजे तक मतदान 44% तक पहुंचा था l आखिरी घंटे में 12% मतदान हुआ शाम के समय अधिकांश पोलिंग बूथ सूने पड़े थे l
पुरुषो ने 46 % और महिला मतदाता 42% पहुंची उभयलिंगी मतदाताओं का फीसद 32% तक आया था l
मतदान केंद्रों से सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चार घंटे में पुरुषों में 29% व महिलाओं में 25% मतदान केंद्रों तक पहुंचे l
ट्रांसजेंडर ने बारह फीसद मतदान किया l पहले चार घंटे में कटनी मुड़वारा में सबसे लम मतदान की गति रही और 25% से कुछ ऊपर मतदान का अनुपात रहा वहीं विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में क्रमशः 28.44% व 28.14% वोटिंग दर्ज हुई l

*चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग को घर से लाकर कराया मतदान*
मंगलनगर मस्जिद के पास, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 34 में रहने वाले शफी उल्लाह खान वालिद खिताबुल्लाह खान मतदाता ने दिव्यांग हेल्पलाइन 1950 में कॉल करके जानकारी दी कि वे दिव्यांग हैं व हृदयरोग से ग्रसित हैं एवं मतदान करना चाहते हैं पर चलने -फिरने में असमर्थ होने की वजह से मतदान केंद्र तक नहीं जा पा रहे हैं ।।
हेल्पलाइन एवं निर्वाचन शाखा से उक्त संबंध की जानकारी नोडल अधिकारी(दिव्यांगजन) नयन सिंह एवं जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में बनाए गए दिव्यांग सेल को प्रेषित की गई । जानकारी मिलते ही संबंधित बूथ के वार्ड दरोगा एवं दिव्यांग मित्र को तत्संबंध में तत्काल निर्देशित किया गया ।। नगर निगम के योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय व वार्ड दरोगा राहुल तिवारी दिव्यांग मित्र/ समन्वयक संध्या सौंधिया के द्वारा उक्त दिव्यांग मतदाता को विशेष वाहन से घर से मतदान केंद्र प्राथमिक शाला भवन मंगलनगर कक्ष क्रमांक 03 तक लाकर मतदान कराया गया एवं मतदान पश्चात सकुशल वापस घर पहुंचाया गया ।। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला कटनी एवं पीडब्ल्यूडी मॉनिटरिंग सेल द्वारा जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में रैंप व व्हीलचेयर की व्यवस्था होना सुनिश्चित किया गया है एवं दिव्यांग मित्र/ समन्वयकों की व्यवस्था की गई है जो आवश्यकता पड़ने पर दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक एवं मतदान केंद्र से वापस घर तक छोड़ने में दिव्यांग मतदाताओं की मदद कर रहे हैं ।
मतदान के बाद शफीउल्लाह खान ने जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु मुहैया कराई गई सुविधा के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद और भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमशः मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ के सभी 865 मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय अनुसार प्रारंभ हो गया। यहां पहले दो घंटे प्रातः 9 बजे तक 14% मतदान होने की खबर थी ।
मतदान शुरू होने के पहले माकपोल प्रक्रिया संपन्न हुई
मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 865 मतदान केंद्रों में माकपोल प्रातः 5.30 बजे से 6 बजे के बीच शुरू हुआ और प्रातः करीब 6.30 बजे तक माकपोल की प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके बाद सी आर सी की गई । शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
लाईन में लग कर कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी स्थित युवा मतदान केन्द्र में कतारबद्ध होकर मतदान किया।
80 वर्षीय महिला ने किया मतदान
मुड़वारा के शासकीय माध्यमिक शाला पहाड़ी में बने आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 286 में 80 वर्षीय महिला मतदाता श्रीमती बरिया बाई ने उत्साह के साथ मतदान किया l






