*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सहकारी खरीदी केंद्र जैतपुर का किया निरीक्षण सहकारी समिति जैतपुर का परिसर का समतलीकरण मुरूमी कारण करा कर परिसर को कराएं व्यवस्थित*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सहकारी खरीदी केंद्र जैतपुर का किया निरीक्षण
सहकारी समिति जैतपुर का परिसर का समतलीकरण मुरूमी कारण करा कर परिसर को कराएं व्यवस्थित
शहडोल / कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने दिन शनिवार दिनांक 1 मई 2021 को जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान उचित मूल्य एवं उपार्जन केंद्र जैतपुर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 1409 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया गया है। कलेक्टर ने जीएम नान एम एस उपाध्याय को दूरभाष पर निर्देशित किया कि खाद्यान्न उपार्जन परिवहन में गति लाए तथा स्वयं भी उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करें। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र परिसर जैतपुर को समतलीकरण कराने के लिए जीरा, पत्थर,मुरूम आदि डालवाकर समतलीकरण एवं व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर को समिति प्रबंधक ने अवगत कराया कि बिजली के तार के कारण खाद्यान्न परिवहन में परेशानी होती है, इस पर कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि कार्यपालन यंत्री एमपीईबी से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराएं। कलेक्टर को यह भी अवगत कराया गया कि उपार्जन परिवहन में पहचान पत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। इस पर कलेक्टर ने जीएम सहकारी बैंक को निर्देशित किया कि अपने हस्ताक्षर से उपार्जन केंद्र में लगे हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी करे। सहकारी समिति जैतपुर परिसर में बनाने का सुझाव पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दिया गया जिस पर कलेक्टर ने उनके सुझाव को मानते हुए जैतपुर परिसर में शीघ्र ही ओपन केप बनाने के लिए आश्वस्त किया।
इस मौके पर जीएम सहकारी बैंक वाई के सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टंडेकर, समिति प्रबंधक जैतपुर यमुना प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी रहे।