विद्युत विभाग कठहा में जेई एवं कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी से ग्रामीण वासियों की रातों की नींद हराम
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*विद्युत विभाग कठहा में जेई एवं कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी से ग्रामीण वासियों की रातों की नींद हराम*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना ब्लॉक अमरपाटन के अंतर्गत विद्युत विभाग कठहा से परेशान होकर आंसू बहा रही ग्रामीण क्षेत्र की जनता, जेई एवं कर्मचारियों की खुलेआम मनमानियों के कारण ग्रामीण वासियों की रातों की नींद हराम यदि विद्युत विभाग में फोन लगाकर जानकारी लेना चाहता सभी कर्मचारियों के नंबर बंद बताएं देते हैं या फिर चालू भी हुआ तो रिसीव करना और जवाब देना विद्युत विभाग के कर्मचारी उचित नहीं समझते

और विद्युत विभाग को अपना समझ कर चला रहे हैं बात यहीं पर खत्म नहीं होती चेकिंग के दौरान जब आते हैं तो मनमानी तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ खुलेआम अत्याचार करते हैं और बेचारा परेशान होकर दर-दर की ठोकरें खाता रहता है
लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती एक तरफ बीजेपी सरकार बिजली पानी जैसे समस्याओं की सुविधा दे रही है वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी की खुलेआम मनमानी चल रही है जबकि पेट्रोलिंग के नाम पर 12 घंटे लाइट को बंद किया जाता है फिर भी विद्युत विभाग कठहा मैं कोई सुधार नहीं है बिना कारण ही लाइट को बंद कर दी जाती है क्योंकि ऐसा इंतजार करते रहते हैं कि थोड़ा सा कोई कारण फंसे तुरंत लाइट बंद करेंगे और एक मैं एक बहाने करते रहते




