कुवारपुर उप तहसील भगवान चल रहा है भगवान भरोसे जनता को आए दिन करना पड़ता है परेशानियों का सामना
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कुवारपुर उप तहसील भगवान चल रहा है भगवान भरोसे जनता को आए दिन करना पड़ता है परेशानियों का सामना
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी अंतर्गत कुंवार पुर में सप्ताह के दो दिन खुलता है जिसमे गुरुवार शुक्रवार पर आज हम लोग गायेतो बंद मिला था जिसमे तहसील दर साहब से बात किए तो बोला आज कोई केस नहीं है इसलिए बंद है
जोकि कंजिया जमथान घटाई तथा दूर दूर के लोग आए थे
किसी की बटवारा नामांतरण सीमांकन की आवेदन लगा हुआ है पर अधिकारी आज तक कोई कारवाही नही हुआ है लोग परेशान है
सासन मौन
जोकि 2022 में उप तहसील खोला गया है पर नाम मात्र की तहसील रह गया है लोग जब भी आते है बंद मिलता है
जिससे लोग 20,25 किलोमीटर से चल कर आते है पर बंद देख कर गरीब जनता वापस चले जाते है उनकी कोई सुनने वाले नही है
ऐसे अधिकारी पर काठी काठी कारवाही होना चाहिए इसके पहले ऐसे कई गटना हो चुका है पर सासन मोन
कृपया अगली खबर पानी के लिए बने रहे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज की खास खबर के साथ