Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

लोकपाल एवं कलेक्टर तक मनरेगा मे हुए (फर्जीवाड़ा) स्टाप डैम से (गाद-हटाने) के नाम पर लाखों-रुपए के घोटाले पर नहीं जागा प्रशासन

जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

लोकपाल एवं कलेक्टर तक मनरेगा मे हुए (फर्जीवाड़ा) स्टाप डैम से (गाद-हटाने) के नाम पर लाखों-रुपए के घोटाले पर नहीं जागा प्रशासन

पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर,,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

जिला एमसीबी जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्र का मामला सामने आया ग्राम पंचायत मन्नौढ़ का मामला

डैम में गाद हटाने के नाम पर ग्राम पंचायत ने फॉल्स मस्टररोल जनरेट कर निकाल लिए 985000 रुपए। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि एक भी दिन गाद हटाने का काम नहीं किया गया।

जिसकी ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर से भी की गई है। यह शिकायत 6 मार्च 2024 को की गई है।

जहां शिकायत पत्र में बताया गया है कि महात्मा गांधी योजना के तहत ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के बैरिहाई नाला स्थित स्टॉप डैम से गाद हटाने हेतु फर्जी मस्टर रोल तैयार कर शासकीय राशि का गमन करने का आरोप लगाया है।

शिकायत में ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सरपंच जावेन्द्र सिंह, राकेश गोयल सचिव, लाल दास सिंह रोजगार सहायक की मिली भगत से शासकीय पैसे का गमन करना बताया गया है।

ग्राम पंचायत मन्नौढ़ बैरिहाई नाला स्थित स्टॉप डैम से गाद हटाने हेतु वर्ष 2021-22 में 985000 की प्रशासनिक स्वीकृत प्राप्त हुई थी उक्त कार्य को मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों के जरिए मास्टर रोल निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जाना था।

ग्राम पंचायत द्वारा 28 दिसंबर 2023 से कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें मनमानी तरीके से वह फर्जी नाम मास्टर रोल में अंकित कर कार्य करने वाले वास्तविक मजदूरों का नाम मास्टर रोल में अंकित ना करते हुए सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा मनमानी तरीके से नाम काट दिया गया

ग्राम मन्नौढ़ के मजदूरों द्वारा विरोध करने पर झूठे मुकदमे की खुली धमकी भी मजदूरों को दी जाती है।

जो फर्जी मास्टर रोल जनरेट किए गए उनका क्रमांक 16461,16983,16981,16980,16982,17882,17880,17881,19141,19140,19137,24307 है । यह मास्टर रोल 21 सितंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक का है। जबकि छोटे लाल, बृजेश,आनंदलाल,विनय कुमार सीताराम भूर्तिया और शिवचरण ने बताया कि 28 दिसंबर 2023 तक किसी गाद उठाने का कार्य एक भी दिन नहीं किया गया।

ग्राम पंचायत मन्नौढ़ सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी मास्टर रोल में अपने परिचित विश्वसनीय एवं घर परिवार के लोगों का फर्जी नाम अंकित किया गया है,

जबकि तथाकथित उक्त व्यक्ति कभी भी उक्त कार्य योजना स्थल में कभी भी नहीं देखें गए ना ही कोई कार्य किया।,,,,,,

ग्रामीणों ने जब उक्त फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार का विरोध करने पर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के कई लोगों के विरुद्ध अपने उक्त कार्य को दबाने हेतु झूठी एवं मनगढ़ंत कहानी रच कर चौकी कुवांरपुर में झूठी शिकायत भी की गई।

इसके पहले भी ग्रामीण कर चुके हैं शिकायत:-

ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के ग्रामीणों द्वारा इसके पहले भी सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की शिकायत मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर से 18 जनवरी 2024 को की गई थी।

ग्रामीणों द्वारा लोकपाल मनरेगा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरतपुर को भी 14 जनवरी 2024 को शिकायत की गई थी।

इसके पहले हो चुकी है मामले की जांच :-

मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि फरवरी महीने में लोकपाल और कलेक्टर कार्यालय से जांच के लिए टीम ग्राम पंचायत मन्नौढ़ आई हुई थी। जांच हुई मगर अभी तक जांच की रिपोर्ट नहीं आई।

ग्रामीणों का कहना है एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है और कार्यवाही नहीं की गई है इस कारण कलेक्टर से फिर से गुहार लगाई गई है।

ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाए और ग्रामपंचायत मन्नौढ़ के ग्रामीणों को न्याय दिया जाए।

सरपंच का कथन:- मामले में मन्नौढ़ के सरपंच जावेंद्र सिंह ने कहा की यह गलत आरोप लगाया जा रहा है।

ऐसा कुछ नहीं है। इस मामले की एक बार जांच भी हुई,,,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

Related Articles

Back to top button