*ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव के द्वारा विकास के नाम पर किया गया सत्यानाश ऐसा जनता ने आरोप लगाते हुए कहां सरपंच अपने पद से देदे इस्तीफा*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव के द्वारा विकास के नाम पर किया गया सत्यानाश ऐसा जनता ने आरोप लगाते हुए कहां सरपंच अपने पद से देदे इस्तीफा*
(जानिए कड़वी सच्चाई)
(लोग कहते हैं कि समाज गंदा है लेकिन हम कहते हैं किसी का समाज गंदा नहीं होता सिर्फ समाज में गंदे लोग रहते हैं उनकी वजह से लोगों को समाज गंदा दिखाई देता है)
चाहे समाज की बात हो या फिर किसी विभाग की बात
जी हां सतना जिला के अंतर्गत सुर्खियों में चलने वाला जनपद पंचायत मैहर के ग्राम पंचायत रिंगरा में सरपंच सचिव से परेशान होकर जनता ने लगाया आरोप कहा कि गांव में लगा है गंदगी का अंबार लोगों को फैल रही है कई बीमारियां लेकिन सरपंच जी नहीं कर रहे जनता की मदद जब से वोट लेकर जीतकर गए हैं जब से आज तक गांव का भ्रमण कभी नहीं किए और कोई मर जाए तो बुलाने पर में भी नहीं आ रहे गांव में नाली का निर्माण ना होने के कारण घरों के अंदर बारिश का पानी घुस रहा है और हमारे मकान गिर गए मौत के मुंह से जाने से बच गए लेकिन सरपंच सचिव को ग्राम पंचायत में सूचना दी गई लेकिन आज तक लौट के नहीं आया कि आप जिंदा है या मर गए सोचिए सड़क का निर्माण आज तक नहीं हुआ और जो हुआ भी वह सड़क 6 महीना नहीं चली शासन प्रशासन को कई बार सूचना दी गई लेकिन मैहर का प्रशासन हमेशा जनता की सुनवाई नहीं करता और अनदेखा कर देता है
ऐसे लापरवाह सरपंच पर कोई कार्यवाही करता और ना ही खुद निरीक्षण करने का प्रयास करता मैहर का प्रशासन सिर्फ पैसे वालों के लिए ही सुनवाई कर सकता है या फिर दबंगों की सुनवाई कर सकता है इसलिए हम ग्रामीण क्षेत्र की जनता सरपंच पद से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं
फिर सूचना के मुताबिक जनता से जानकारी लेकर पत्रकारों के द्वारा यह पूछा गया कि कि आप सरपंच सचिव पर क्यों गुस्सा हैं
तो जनता ने सारी बातें बताई और पत्रकार के द्वारा सरपंच साहब से बात की गई तो सरपंच साहब ने जवाब दिया कि आप कोई देश का प्रधानमंत्री नहीं है जो हम आपके कहने पर अपने गांव में ही घूमे और आपकी बातों को माने जो करना है करो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
इस तरह का जवाब सरपंच साहब ने पत्रकारों को दिया
क्या सरपंच महोदय को जनता के साथ अत्याचार करने का अधिकार है
जो देश के प्रधानमंत्री जी का सपना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना एवं कई योजना का लाभ गरीब जनता को मिल सके तो सरपंच के द्वारा खुलेआम लूट चल रही है
और जनता की कोई सुनवाई नहीं होती लेकिन पार्टी खराब नहीं होती खराब करने वाले तो नीचे अधिकारी ही हैजो भ्रष्टाचार की शिवा उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता अब देखना यह है कि तहसील मैहर का प्रशासन इस खबर को देखकर हर खबरों की तरह अनदेखा कर रहा है या ऐसे लापरवाही सरपंच पर कार्यवाही कर रहा है
(सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी के साथ तहसील मैहर से राजेश लोनी की रिपोर्ट)