*10 वीं बटालियन के आरक्षक की अज्ञात कारणों से चिकित्सालय में मौत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

10 वीं बटालियन के आरक्षक की अज्ञात कारणों से चिकित्सालय में मौत
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / 21 जून को 20 वीं बटालियन सागर कैंप से चचाई में पदस्थ एक 61 वर्षीय आरक्षक 466 रणधीर सिंह कि दिन सोमवार दिनांक 21 जून 2021 को सुबह अचानक तबीयत खराब होने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान दोपहर में मृत्यु होने पर डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक करमचंद परस्ते ने मृतक के शव का पंचनामा साथियों के कथन लेकर डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराया तथा मृतक के शव को उसके निवास भेजने हेतु बीएसएफ बटालियन 10 कैम्प चचाई को सौंपा,बताया जाता है कि मृतक आरक्षक 466 सुबह से अचानक सीने में दर्द एवं अन्य परेशानियों के कारण परेशान होने पर कंपनी के द्वारा उपचार हेतु भर्ती कराया गया रहा है।