*ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का आयोजन संपन्न*,
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत क्योंटार में गग्राम सभा का आयोजन संपन्न,
सभी योजनाओं का होना चाहिए सुचारू रूप से क्रियान्वयन – अध्यक्ष आशीष सिंह
ग्राम पंचायत का विकास कराना ही पहला लक्ष्य और जिम्मेदारी – सरपंच रामरती शुकुल अगरिया
जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे और शासन की योजनाओं का संपूर्ण लाभ पहुंचाने के लिए ही सभी प्रतिभा – उप सरपंच अमर सिंह राठौर
ग्राम का विकास,ग्रामीणों का विकास देश का विकास है और इस पर जोर डालना और शासन कि योजनाओं का गरीबों को लाभ दिलाना ही सर्वप्रथम सर्वश्रेष्ठ बिंदू और सम्पन्न कार्य – चंद्रभान सिंह राठौर पत्रकार एवं समाजसेवी (संभागीय ब्यूरो चीफ)
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ जिला ब्यूरो विकास सिंह राठौर
जैतहरी/क्योंटार
दिनांक 16 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न।
बता दें कि आशीष सिंह के अध्यक्षता में और नोडल अधिकारी संजय दुवेदी और सरपंच रामरती शुकुल अगरिया, उप सरपंच अमर सिंह राठौर सचिव रमेश चर्मकार,रोजगार सहायक वन्दना दुवेदी, पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ संभाग – शहडोल एवं पंच ओमप्रकाश राठौर, सुबेलाल कोल, प्रेमलाल यादव, पार्वती के साथ ही समस्त पंच ग्राम पंचायत क्योंटार व ग्राम के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति रामदीन चौधरी, ध्यान सिंह, पूर्व सरपंच धनराज सिंह, सुबेलाल राठौर, रामप्रसाद राठौर के साथ ही सभी वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ ही समस्त उपस्थिति ग्रामीणों के मार्गदर्शन एवं सर्वसम्मति से ग्राम सभा के आयोजन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
जिसमें शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और नियमों के अंतर्गत सर्वसम्मति से अनेक नए कार्यों को कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज कर उसे कार्य योजनाओं में लाते हुवे पारित करा कर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
आपको बता दें कि सभी योजनाओं के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के एक कदम आगे बढ़ाने की मुहिम को ध्यान देते सबकी सहमति से वृक्षारोपण के कार्य को बढ़ावा देने की बातों पर जोर दिया गया जिस पर कार्य योजनाएं भी तैयार की गईं।समस्त स्टाफ की उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी चर्चा की गई।
पंचायत को नए सिरे से आरंभ कर विकास की ओर बढ़ाने की मुहिम को छेड़ते हुए सभी ग्रामीणों और उपस्थित नागरिकों ने निर्णय लिया कि इस और सभी का साथ और मार्गदर्शन चाहिए जिससे लक्ष्य को जल्द प्राप्त किया जा सके।
आज दिनांक 17 अगस्त को ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुसुमहाई में ग्राम सभा का आयोजन किया गया साथ ही 18 अगस्त को ग्राम रोहिल्ला का छार में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है।




