कुंवारपुर रेंज परिसर कंजिया घटई वन विभाग की जमीन मे अतिक्रमण हटाने पहुची उड़नदस्ता टीम
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कुंवारपुर रेंज परिसर कंजिया घटई वन विभाग की जमीन मे अतिक्रमण हटाने पहुची उड़नदस्ता टीम
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कुंवारपुर रेंज परिसर कंजिया ग्राम घटई मे वन विभाग की जमीन मे अतिक्रमण हटाने उड़न दस्ता टीम पहुंचा घटाई
अतिक्रमण किऐ हुऐ लोगो के साथ वन विभाग की टीम के साथ एव पुलिश प्रसासन के बीच
गाली गलौज मारपीट की घमकी एव छीना झप्टी हुई जिसमे ग्राम वासियों की कहना है। कि अतिकृमण जितने लोग किए हुए है सभी लोगो की अतिक्रमण हटना चाहिए
जोकि कंजिया परिसर नाका मे घटाई मे वन विभाग की जमीन मे लगभग 50 हेक्टर की जमीन मे अतिक्रमण हुआ है।
जोकि घटाई कंजिया की लोगो ने मिल कर अतिक्रमण किए हुए है
जोकि घटाई की ग्राम वासियों को कुछ लोगों को वन अधिकार पटटा सासन की ओर से दिया गया है
उस पट्टा को मान नही कर रही है। उड़न दस्टा टीम के द्वारा कहा गया कि यह जालि पट्टा है।
जो कि यह गरीब मजदूर मारे जा रहे है
उप वन मन्डल जनकपुर अन्तर्गत बहुत से गांव मे
अतिकृमण हुआ है।
वन विभाग की उड़न दस्ता की टीम कितनी कर्यवाही करती है कि सान्त हो जाति है।
इसके पहले कितने अतिक्रमण किए हुए लोगो पर सरकार करवाही करती है
आगे चल कर देखा जाएगा क्योंकि जनकपुर के बराबर अतिक्रमण कहीं नहीं हुआ है
अधिकारी कर्मचारी सिर्फ एकदिखावा ही