संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा में नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान न मिलने का उठाया गया मुद्दा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा में नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान न मिलने का उठाया गया मुद्दा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(अब विवश होकर देना होगा कटनी जिले में नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ)
कटनी जिले में नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान न मिलने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संगठन को लगातार भ्रामक जानकारी देने पर शासकीय शिक्षक संगठन कटनी ने उक्त सम्पूर्ण विसंगति से संजय सत्येंद्र पाठक (पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन) विधायक विजयराघवगढ़ को अवगत कराया।
शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने जानकारी दी कि उक्त संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान मिलने में हो रहे विलंब से संवर्ग को वेतन में तो तात्कालिक आर्थिक क्षति तो हो ही रही है
बल्कि नवीन पेंशन योजना की कटौती एवं 14 प्रतिशत शासकीय अंशदान का भी नुकसान हो रहा था जो कि भविष्य में बहुत बड़ी आर्थिक क्षति पहुँचाता।
इस मुद्दे पर शासकीय शिक्षक संगठन ने जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक अनेकों बार पत्राचार कर निराकरण का प्रयास किया परंतु जब विभागीय स्तर पर सफलता प्राप्त नही हुई तो
संगठन के पदाधिकारियों प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे,जिलाध्यक्ष रजनीश तिवारी, जिला संयोजक देवेंद्र तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ संजय सत्येंद्र पाठक (पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन) विधायक विजयराघवगढ़ को सम्पूर्ण विसंगति से अवगत कराया।
विधायक विजयराघवगढ़ उक्त तारांकित प्रश्न उठाने पर शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी शालिनी तिवारी, मनीष सिंह गौतम, जगत पटेल सहित हरीश दुबे, माधुरी तिवारी, शिवनाथ रजक, अरुण सिंह परिहार, शैलेन्द्र खम्परिया, अनिल परौहा, राकेश रंजन परौहा, बालमुकुंद त्रिपाठी, राजा सोनकर, संदीप मिश्रा, चंद्रशेखर जायसवाल, गंगाराम पटेल, मनरमन पांडे, संतोष बर्मन सहित संगठन के समस्त साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए




