जिला कलेक्टर एवं एसपी ने गणेश विसर्जन ईद मिलादुन्नबी की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर दिये सख्त निर्देश
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं एसपी ने गणेश विसर्जन ईद मिलादुन्नबी की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर दिये सख्त निर्देश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने आज गणेश विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर सभागार में बैठक की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि परम्परागत रूप से जिन स्थानों पर गणेश विसर्जन किया जाता है, वहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लें ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।
नगर निगम लाईटिंग व रैलिंग की व्यवस्था करें। साथ ही कहा कि गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी में ही करना सुनिश्चित करें, क्योंकि श्राद्धपक्ष में विसर्जन को अच्छा नहीं माना जाता है।
पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय ने कहा कि विसर्जन के दौरान दो से ज्यादा डीजे न हो और जरूरत से ज्यादा डेसीबल पर यदि डीजे बजते हैं तो उन पर कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना व एसपी श्री उपाध्याय ने ईद मिलादुन्नबी की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा कर कहा कि शांति समिति की बैठक के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर जो सुझाव आये थे उनका अमल करना सुनिश्चित किया जाये।
सभी संबंधित अधिकारी पिछले वर्षों की भांति तैयारियों का जायजा लें और व्यवस्था सुनिश्चित करें।




