Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*6 नग मवेशियों के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

6 नग मवेशियों के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संभागीय ब्यूरो चीफ चीफ चंद्रभान सिंह राठौरकी

शहडोल / पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मवेशी तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी दर्शिला पुलिस को शनिवार की रात्रि मुखबिरी सूचना मिली कि एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन में मवेशियों को गोडारू थाना कोतमा जंगल तरफ से जनकपुर होते हुए सीधी ले जा रहे हैं। जिस पर तत्काल दर्शिला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए छोटकी टोला में नाकाबंदी कर करीब 04 बजे एक बोलेरा पिकअप क्रमांक एम.पी. 53 जीए 4060 आते दिखी, जिसे ग्रामीणों की मद्द से एवं स्टाफ की सहायता से नाकाबंदी कर रोका गया, चालक ने अपना नाम राजू अंसारी पिता अब्दुल सलीम उम्र 26 वर्ष निवासी गोडाही थाना बरही जिला सीधी का होना बताया तथा वाहन का खल्लासी ने अपना नाम अफरोज खांन पिता मो. इसलाम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जियावन थाना देवसर जिला सीधी का होना बताया, उसमें 06 नग पड़ा ठूंस – ठूंंस कर निर्दयता पूर्वक भरे थे। जिस पर दर्शिला पुलिस द्वारा मवेशी परिवहन संबंधी वैैध दस्तावेज मांगने पर कोई वैैध दस्तावेज न होना बताये जिससे मवेशी एवं वाहन जब्त कर वाहन के मालिक असमुद्वीन पिता अब्दुल सलीम निवासी गोडाही एवं चालक राजू अंसारी पिता अब्दुल सलीम एवं खलासी अफरोज खांन के विरूद्व पशु कू्ररता एवं मोटरयान अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button