*सतना जिला चित्रकूट के रोड में युवक युवती को गोली मारकर हत्यारे हुए फरार, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ढूंढ रही हत्यारों के सबूत पढ़ें खबर क्या है सच*
चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश

*सतना जिला चित्रकूट के रोड में युवक युवती को गोली मारकर हत्यारे हुए फरार, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ढूंढ रही हत्या के सबूत*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना जिला चित्रकूट में हुआ दो मर्डर :-* चित्रकूट में एक युवक और युवती का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। घटना को देखकर लगता है कि उनकी कथित तौर पर हत्या की गई है और हत्यारे फरार हैं।मरने वालों में युवा के मृतक अनुज दिक्षित निवासी हमीरपुर एवं युवती प्रिया सिंह निवासी अमौधा सतना बताई जा रही है।युवक भाटिया ग्रुप का मैनेजर बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में हत्यारे सवार थे काफी तेज रफ्तार से अल्टो गाड़ी का पीछा कर रहे थे एवं रजौला में मोड में गाड़ी पलट गई जिससे हत्यारों ने दोनों अल्टो गाड़ी सवारों की हत्या कर दी एवं फरार हो गए।
घटना की सूचना पाते ही एसपी, थाना नयागांव पुलिस एवं नायब तहसीलदार समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची एवं घटनास्थल का मुआयना कर हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस-प्रशासन *रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी के साथ सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट*