Breaking Newsअध्यात्मअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डखेलगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशाविदेशसतनासम्पादकीयसागरस्टेज शोहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*तहसील मैहर के अन्तर्गत अमदरा में पूर्व विधायक नारायण प्रसाद दुबे एवं ग्रामीण की जनता-जनार्दन के द्वारा 12 मांगों को लेकर आज से धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन शुरू मांग पूरी न होने तक रहेगा जारी*

तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

सतना जिला
मैहर तहसील अमदरा खबर

आज दिनांक 28 फरवरी 2021 को अमदरा में पूर्व विधायक प्रतिनिधि नारायण प्रसाद दुबे एवं  के आयोजन में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास परिषद मैं विराट धरना प्रदर्शन 12 मांगों को लेकर किया गया जिसमें

बिजली पानी सड़क विद्यालय अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण के जनता एकत्रित होकर आंदोलन शुरू की कर दिया जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा अंमदरा से पहाड़ मैं रोड जोड़ने के 5 किलोमीटर का मांग कर रहे हैं

जिसमें उस पहाड़ गांव में आदिवासी लोग पन्ना जिले में आते हैं लेकिन उन गरीब आदिवासियों को बाजार से सामान लाने के लिए अंदर आ कस्बा 3 किलोमीटर से 5 किलोमीटर आना पड़ता है जिसमें आने जाने के लिए रोड की सबसे बड़ी समस्या है

आज सभी एकत्रित होकर के यह विराट आंदोलन चालू कर दिया है यदि जब तक यह मांग पूरी सरकार नहीं करती है तो यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा

मैं आज के आंदोलन में नारायण प्रसाद दुबे पूर्व विधायक प्रतिनिधि दमोह से आए हुए आनंद मोहन पटेरिया यशपाल सिंह चौहान अरुण गौतम गोविंद अग्रवाल अमजद खान आशुतोष गौतम बंटी दुबे बिन्नू पांडे गुड्डू द्विवेदी सुधीर दुबे गुड्डू यादव सुनील दुबे तीरथ सरपंच मोहागामा सभी क्षेत्र के जनता अपनी मांगों को लेकर आज एकत्रित हुए हैं

अब देखना यह है कि इस प्रदर्शन को सरकार कब तक में गरीबों को रोड पानी बिजली का उपलब्ध कराएगी

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से एमपी हेड राजमणि पांडे की खबर

Related Articles

Back to top button