*बाल आरोग्य संवर्धन के तहत बनगवां में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

बाल आरोग्य संवर्धन के तहत बनगवां में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/डोला
बच्चों को कुपोषण की भयावह बीमारी को देखते हुए इसे बचाने एवं सतत वृद्धि तथा कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने के लिए सेक्टर बनगंवा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे “बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम “के तहत कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें पर्यवेक्षक बीनू द्विवेदी की उपस्थिति में उप स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक माप के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित पाए गए सैम एवं मैम बच्चों का डॉक्टर अजय मंडल एवं पूर्णिमा कॅवर द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया।
बच्चों के साथ शिविर में उपस्थित हुए परिजन हुआ स्वास्थ प्रशिक्षण
डॉक्टर की उपस्थिति में बच्चों के हीमोग्लबिन लंबाई एवं वजन तथा चिकित्सकीय जटिलता की जांच की गई, एवं बच्चों के माता-पिता को बच्चों की देखभाल खानपान एवं पोषण से संबंधित जानकारी एवं परामर्श देकर आयरन सिरप एवं मल्टी विटामिन दिया गया तथा सैम बच्चों को एनआरसी भर्ती की सलाह दी गई
पर्यवेक्षक बीनू द्विवेदी द्वारा अभिभावकों को बच्चों के भोजन में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार एवं रेडी टू इट को भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल करने की सलाह दी गई, एवं उसके गुण बताए गए।
सभी तत्वों से युक्त भोजन बच्चों को खिलाया जाए एवं उनकी वृद्धि पर सतत निगरानी रखी जानी चाहिए माता पिता घर पर भी बच्चों का पूरा ध्यान दें स्वच्छता एवं समय से टीकाकरण एवं संतुलित आहार को ध्यान रखकर बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है।




