पति ने दूसरा विवाह करके विवाहिता को किया घर से बेदखल,ऐसा सात फेरे लेने वाली पत्नी ने लगाया पति पर आरोप
सतना जिला मध्य प्रदेश

*पति ने दूसरा विवाह करके विवाहिता को किया घर से बेदखल,ऐसा सात फेरे लेने वाली पत्नी ने लगाया पति पर आरोप*
(पढिए सतना जिला से ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला नागौद थाना के अंतर्गत विवाहिता ने पति पर लगाया आरोप कहा दूसरी शादी करके हमारा पति ने किया घर से बेदखल विवाहिता ने कहा हमने शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार लेकिन सतना जिला का पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ और पति हमें दे रहा धमकी पर धमकी अब दो बच्चों को लेकर मैं कहां जाऊं और किसी से लगाऊं न्याय की गुहार आईए जानते हैं विवाहिता ने बयान में क्या कहा
*अवेदिका का बयान*
विवाहिता ने कहा_मेरा नाम रोशनी वर्मा है और मैं ग्राम मानिकपुर नागौद थाना की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 27 वर्ष है मेरे दो संतान हैं एक पुत्र सौरभ 5 वर्ष और एक पुत्री साक्षी जो कि 3 वर्ष की है मेरे हस्बैंड मिल्लु चौधरी जिसकी उम्र 30 वर्ष है_
*निवेदन – दहेज के लिए प्रताड़ित करने बाबत*
_मेरी शादी 2015 में मिल्लु चौधरी के साथ हुई थी निवासी मानिकपुर नागौद थाना जिला सतना मध्य प्रदेश दहेज के लिए 2017 से 2022 तक मेरे को मारा गया अपने बड़े भाई की बातों में आकर मेरे पति मिल्लु चौधरी मेरे ऊपर लाठी डंडे से रोजाना मारपीट किया करते और जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे मेरी शादी में ₹200000 दहेज लेने के बाद भी दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं कहीं 40000 तो कहीं 50000 अपने पिताजी से कहकर इन को दिलवा दी थी
मैंने पुलिस में जाकर रपट भी लिखवाई 181 में भी रपट लिखवाई न्यायालय में भी इसका केस चालू है मगर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई 1 साल पूजने को आए मिल्लु चौधरी बोल रहा है मेरे पास बहुत पैसा है पुलिस प्रशासन मेरा कुछ भी नहीं उखाड़ सकती जो भी करना है कर ले
पुलिस प्रशासन को गंदी गंदी गालियां दी जा रही हैं और पुलिस प्रशासन कुछ भी कार्यवाही नहीं कर रही, और मेरी बेटी को भी गंदी गंदी गालियां देकर मिल्लु चौधरी बोल रहा है भेज अपनी बेटी को सोने के लिए जो कि खुद उसी बेटी का मिल्लु चौधरी बाप है_
_मिल्लु चौधरी जो कुछ भी कर रहा है वह अपने बड़े भाई राजेश चौधरी और अपनी बड़ी भाभी राजकली के कहने पर कर रहा है,_
_प्रूफ के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है_
_और मिल्लु चौधरी ये भी बोल रहा है कि मैं अपने हिस्से की जमीन अपने बड़े भाई के लड़के के नाम कर रहा हूं और मेरे को गालियां देकर बोल रहा है तू अब मेरे घर में कभी भी ना आना मैं दूसरी शादी कर लिया हूं शासन-प्रशासन से मेरा यही अनुरोध है कि मुझे न्याय दिलाया जाए या फिर मुझे तलाक ही दिला दिया जाए मैं अपना गुजर-बसर खुद कर लूंगी मैं अपने बच्चों को खुद पालूंगी खुद पड़ा लूंगी मैं अपना खर्चा पूरा उठा लुंगी_