* छत्तीसगढ़ कोरिया जिला NH 43 स्थित तक़वा कोल्ड स्टोर्स के समीप हजारों की संख्या में पड़ी मृत मुर्गे-मुर्गियों की जानकारी मिलते ही प्रशासन आया हरकत में*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छतीसगढ कोरिया*
*NH 43 स्थित तक़वा कोल्ड स्टोर्स के समीप हजारों की संख्या में पड़ी मृत मुर्गे-मुर्गियों की जानकारी मिलते ही प्रशासन आया हरकत में*
मनेन्द्रगढ़ एसडीएम के निर्देश बाद सम्बन्धित विभाग सुरक्षा किट पहनकर मृत पड़े मुर्गे-मुर्गियों को किया डिस्पोसज वही प्रशासन ने अन्य राज्य से जिले में आ रहे मुर्ग़े-मुर्गियों पर सीमा क्षेत्र पर लगाया प्रतिबंध*
जहां राज्य में कोरोना वाईरस धीरे धीरे खत्म होने पर है मगर कुछ राज्य में ब्लड फ्लू खतरा बढा रहा है ब्लड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश पर मनेंद्रगढ़ के एसडीएम ने तहसीलदार जी को दिशा निर्देश देते हुए छत्तीसगढ़ के बॉर्डर घूटरी टोला आबकारी चेक पोस्ट पर तहसीलदार पहुँचे और मध्य प्रदेश से आने वाले मुर्गियों पर रोक लगाने का आदेश दिया जिसमें की ब्लड फ्लू का खतरा छत्तीसगढ़ में नहीं बढे उसके लिए आबकारी विभाग के जवानों को बॉर्डर पर लगी हुई हैं




