*कोरोना वालेंटियर्स कहीं टीकाकरण में दे रहे सहयोग तो कहीं पुलिस कर्मियों को पिला रहे चाय*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

कोरोना वालेंटियर्स कहीं टीकाकरण में दे रहे सहयोग
तो कहीं पुलिस कर्मियों को पिला रहे चाय
अनूपपुर / कोरोना से लड़ाई में सहायोग के लिए अबतक अनुपपुर जिले में ‘‘मैं भी कोरोना वालेंटियर्स‘‘ अभियान के तहत 1400 लोगो ने अपनी स्वेच्छिक सेवाएं देने हेतु पंजीयन कराया है। इनमें से वालेंटियर्स अलग-अलग गतिविधियां चला रहे है। जिसमें टीकाकरण में सहयोग देने, मास्क लगाने हेतु लोगो को प्रेरित करने, निःशुल्क मास्क वितरण करने, रेल्वे स्टेशन में थर्मल स्केनिंग करने, जागरूकता नारों से दीवाल लेखन करने, पुलिस नाकों पर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने तथा कोरोना मरीजों को दवा पहुँचाने जैसे कार्य शामिल हैं।कोतमा में कोरोना स्वयंसेवकों द्वारा सेवाभाव से सभी जगहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को चाय पानी पिलायी गयी। इस कार्य में कोरोना वालेंटियर रवी सोनी व साथियों का सहयोग रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में कोरोना वालंटियर्स महेश नापित, रवि राठौर के द्वारा कोरोना की जांच एवं टीकाकरण में सहयोग देते हुए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाए रखने एवं सैनेटाइजर का उपयोग करने का अनुरोध किया गया। कोरोना वोलेंटियर्स अमलाई ने चचाई थाना के साथ अनूपपुर जिले के बॉर्डर पर आने जाने वाले मुसाफिर की जांच की गई। जिसमें अमलाई कालरी वालंटियर्स संजय शुक्ला, मनीष चैहान, मोहम्मद फिरोज, गोपाल गौतम शामिल रहे।
कोरोना वालेंटियर वैभव जैन व प्रशांत मिश्र के प्रयासों से आज एक कोरोना मरीज को गम्भीर हालत में वाहन की व्यवस्था कर कोविड़ केयर सेंटर कोतमा में भर्ती कराया गया। कोरोना वालेंटियर दीपेश द्वारा प्रतिदिन रेल्वे स्टेशन कोतमा में आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग का कार्य किया जा रहा है।विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में चल रहे टीकाकरण केन्द्र में कोरोना वालेंटियर नाजिर खान व ज्ञान सिंह द्वारा सहभागिता कर उपस्थित लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। कोरोना वालेंटियर प्रतिभा साहू के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक कुआँ के सामने सामाजिक दूरी बनाने हेतु चिहांकन किया गया। विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम बैहाटोला में जन अभियान परिषद की कोरोना वालेंटियर्स प्रभा महरा एवं प्रेमवती पाव के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणजनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।




